News portals-सबकी खबर (कांगड़ा )
हिमाचल के कांगड़ा जिले की डमटाल मंडी के कारोबारी इंदिरा कालोनी निवासी की कोरोना से मौत हो गई। कोरोना संक्रमित 60 वर्षीय बुजुर्ग हर्ष कुमार को स्वास्थ्य विभाग ने अमृतसर के गुरु नानक अस्पताल में भर्ती कराया था। मंगलवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। इस बीच, कारोबारी की मौत से डमटाल मंडी में हड़कंप की स्थिति रही। आनन-फानन में सैनिटाइज कराने के बाद मंडी को फौरी तौर पर बंद कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस से मौत का शिकार हुए बुजुर्ग पठानकोट लमीनी के कारोबारी के संपर्क में आकर संक्रमित हुआ था।
मृतक डमटाल में किराना सप्लायर था। बताया जा रहा है कि 27 मई को खांसी, जुकाम जैसे संदिग्ध लक्षण दिखने पर कोरोना की जांच के लिए उसका टेस्ट करवाया गया था। टेस्ट रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उधर, अनाज मंडी के प्रधान राज कुमार गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को अनाज मंडी को बंद करवा दिया गया। एहतियातन मंडी को सैनिटाइज भी किया गया है। उन्होंने कहा कि जहां तक मंडी को आगे भी बंद रखने का सवाल है तो प्रशासन के निर्देश पर ही अगला कदम उठाया जाएगा।
Recent Comments