News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में बुधवार को 15 नाई तथा ब्यूटीपार्लर चलाने वालों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। तहसीलदार संगड़ाह आत्माराम नेगी की मौजूदगी में आयोजित उक्त शिविर में स्वास्थय अधिकारी डॉ विकास व डॉ निशा ने बार्बर शाप तथा ब्यूटीपार्लर चलाने वाले उक्त लोगों को कोरोनावायरस संक्रामण को रोकने संबंधी तकनीकी बारीकियों पर जानकारी दी।
इस दौरान सभी को ब्लेड का इस्तेमाल न करने, सोशल डिस्टेंस बनाए रखने तथा मास्क, सैनिटाइजर, हैंडवाश तथा एप्रन आदि के इस्तेमाल पर जानकारी दी गई। प्रशासन द्वारा अब तक यहां उक्त प्रशिक्षण न करवाए जाने से आम लोगों के अलावा कुछ स्थानीय अधिकारियों, नेताओं तथा पत्रकारों के बाल व दाढ़ी बेतरतीब ढंग से बढ़ते देखें जा हैं। एसडीएम संगड़ाह राहुल कुमार तथा तहसीलदार आत्माराम नेगी ने बताया कि, बीआरसी हॉल में बार्बर, सैलून व ब्यूटीपार्लर चलाने वालों के लिए उक्त प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।
Recent Comments