नामक रहे पांवटा से आए गोताखोर
News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली पालर खंड में डूबे मंडोली के 17 वर्षीय युवक का शव गुरुवार को दूसरे दिन भी बरामद नहीं हो सका। पुलिस द्वारा पांवटा साहिब से बुलाए गए गोताखोर घंटों कोशिश करने के बाद उक्त युवक को ढूंढने में नाकाम रहे। जानकारी के मुताबिक यमुना में इस तरह के काम कर चुके उक्त गोताखोरों को चूड़धार के जंगल से निकलने वाली पालर खड्ड के तेज बहाव का अंदाजा नहीं था।
स्थानीय लोगों द्वारा हालांकि गुरुवार को दूसरे दिन भी पानी में गोते लगाकर अभिषेक को ढूंढने की कोशिश की गई, कामयाबी नहीं मिली। युवक के परिजनों तथा क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने प्रशासन से एनडीआरएफ अथवा सैना के विशेषज्ञ गोताखोर बुलाकर युवक को निकालने की अपील की।
एसडीएम संगड़ाह राहुल कुमार ने बताया कि, युवक को निकालने के लिए एनडीआरएफ अथवा सैना की मदद लेने के लिए उपायुक्त सिरमौर को लिखा जा चुका है। उन्होंने कहा कि, कल दोबारा ऑपरेशन शुरू होगा। डीएसपी संगड़ाह अनिल धौलटा ने बताया कि, पांवटा साहिब से लाए गए 6 गोताखोर आज युवक को निकालने में नाकाम रहे।
Recent Comments