News portals-सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल प्रदेश में मौसम के तेवर अभी कड़े रहने वाले हैं। इंद्र देवता आठ जून तक अंबर खूब बरसाएंगे। अहम यह है कि मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार को भी यलो अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में आज भी प्रदेश में बादलों के गर्जनों के साथ ही भारी बारिश व तूफान आ सकता है। शुक्रवार को भी मौसम की अगर बात करें, तो राजधानी शिमला में दोपहर बाद बिजली के साथ बादल गरजे। वहीं ओलावृष्टि के साथ खूब बारिश हुई। इससे दोपहर में ही सभी लोग अपने घर के अंदर ही कैद हो गए। मौसम में हुए इस बदलाव की वजह से जून माह भी ऊपरी क्षेत्रों में लोगों के स्वेटर निकल गए हैं। यहां तक कि ऑफिस में लोगों ने हीटर तक लगाने शुरू कर दिए हैं।
राज्य में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री कम रहा तथा अधिकतम तापमान सामान्य से चार से पांच डिग्री कम रहा। अधिकतम तापमान की बात करें, तो शिमला का 20.6 डिग्री, सुंदरनगर 29.7, भुंतर 28.3, कल्पा 17.0, धर्मशाला 26.2, ऊना 35.0, नाहन 25.2, सोलन 26.5, कांगड़ा 31.0, बिलासपुर 34.5, हमीरपुर 34.2, चंबा 29.2, डलहौजी 16.5 केलांग में 19.1 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। बता दें कि पिछले दो दिनो से लगातार हिमाचल में मौसम के तेवर खराब हैं। ओलावृष्टि की वजह से किसान-बागबानों को इस दौरान नुकसान भी झेलना पड़ रहा है। हालांकि नौ जून के बाद प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना विभाग की ओर से जताई गई है।
बताया जा रहा है नौ और दस जून दो दिन मौसम साफ रहेगा, वहीं 11 जून से एक बार फिर से मौसम करवट लेगा और कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ बारिश होगी। फिलहाल हिमाचल प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में जून के माह में अभी तक तपती गर्मी का एहसास नहीं हो पाया है। उधर, मौसम विज्ञान केंद्र की मानें, तो आठ जून के बाद प्रदेश में मानसून दस्तक दे देगा।
Recent Comments