शासन ने नहीं की एनडीआरएफ अथवा पेशेवर डाइवर्स की व्यवस्था न
News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल संगड़ाह की एक खड्ड के भंवर में डूबे युवक को शनिवार को 75 घंटे बाद भी पुलिस प्रशासन ढूंढने में नाकाम रहे। पुलिस द्वारा पांवटा से बुलाए गए गोताखोर शनिवार को हाथ खड़े कर लौट गए। इस बीच पुलिस द्वारा शिमला जिला के चोपाल से लाए गए गोताखोर भी शनिवार को युवक को भंवर से निकालने का असफल प्रयास करते नजर आए। गांव देवामानल में अपनी बहन के घर गया मंडोली गांव का अभिषेक बुधवार दोपहर खड्ड में नहाते वक्त में डूब गया था।
जल शक्ति विभाग द्वारा खड्ड के पानी के बहाव को डायवर्ट करने की नाकाम कोशिश भी की गई। स्थानीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार सायं जहां तेज बारिश होने के चलते कुछ ही घंटे बाद सर्च आपरेशन बंद करना पड़ा, वहीं शनिवार को पांवटा के गोताखोरों के जाने के बाद चोपाल से देसी गोताखोर बुलाए गए। चूड़धार से निकलने वाले पालर खड्ड के तेज वहाव वाले भंवर से बिना प्रोफेशनल लोगों के युवक को निकालना पुलिस प्रशासन बहुत मुश्किल बता रहे हैं।
युवक के परिजनों व क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा तीन दिन से प्रशासन व हिमाचल सरकार से एनडीआरएफ, सेना अथवा आक्सिजन सिलेंडर वाले विशेषज्ञ गोताखोरों को बुलाकर शव निकालने की अपील की जा रही है। डीएसपी संगड़ाह अनिल धौलटा ने बताया कि, चोपाल के गोताखोर सर्च आपरेशन जारी रखें हुए है। उन्होंने कहा कि, जल शक्ति विभाग की मदद से मोटी पाइपें लगाकर खड्ड के बहाव को डायवर्ट करने की कोशिश भी की जा रही है। एसडीएम संगड़ाह राहुल कुमार ने बताया कि, उपायुक्त सिरमौर से उक्त युवक को निकालने के लिए एनडीआरएफ अथवा सैना की मदद लेने की सिफारिश की गई है।
Recent Comments