Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 17, 2025

शनिवार को नाहन के समीप एक ट्रक के पलटा छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए

News portals-सबकी खबर (नाहन )

जिला सिरमौर के नाहन के साथ लगते कांशीवाला सब्जी मंडी के पास शनिवार शाम एक ट्रक के पलटने से उसमें सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। जिसमें से तीन की हालात गंभीर है। ट्रक एचपी 17बी 0404 नाहन से सरिया, पाइपें इत्यादि हैवी सामान लेकर पांवटा की ओर जा रहा था। इस दौरान प्रथम दृष्टया ब्रेक फेल होने के चलते कॉशीवाला सब्जी मंडी के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया।

इस दौरान सवार छह यूपी से संबंधित श्रमिकों को गंभीर चोटें आई है। हादसे की सूचना मिलते ही 108 और अन्य वाहनों से घायलों को मेडिकल कालेज हॉस्पिटल नाहन पहुंचाया गया। यहां गंभीर रूप से घायल श्रमिकों का इलाज चल रहा है। हादसा इतना भयानक था कि एक श्रमिक की बाजू तक अलग हो गई थी।

जबकि अन्य के सिर बाजू में गंभीर चोटे आई हैं। हादसे की खबर मिलते ही नाहन विधानसभा क्षेत्र के विधायक डा. राजीव बिंदल, उपायुक्त सिरमौर डा. आरके परुथी, एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा तथा सीएमओं सिरमौर डा. केके पराशर मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचे। वहीं हादसों के घायलों की हरसंभव सहायता के प्रयास जारी रखे गए है।

Read Previous

पच्छाद का कोरोना पोजिटिव युवक तीन बसो में सफर कर पहुचा सराहां,कई लोग समपर्क में आए ,प्रशाशन ने लोगो से की अपील

Read Next

कोरोना संक्रमण के बीच जिला सिरमौर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट मात्र पांच दिनों में ही चरमरा गया

Most Popular

error: Content is protected !!