News portals-सबकी खबर (शिमला )
सोमवार को प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू इन मामलों में संबंधित अधिकारियों से चर्चा करेंगे और जानेंगे कि इनकी जांच कहां तक पहुंची और किस दिशा में जा रही है। क्योंकि इन मसलों में सरकार की साख भी जुड़ी है, लिहाजा जरूरी है कि जल्द पुलिस का एक्शन हो। सूत्रों के अनुसार संजय कुंडू ने सोमवार को संबंधित अधिकारियों को पुलिस मुख्यालय में तलब किया है। जिन मामलों की जांच को लेकर वह चर्चा करेंगे, उनमें स्वास्थ्य विभाग में वेंटिलेटर को लेकर झूठी शिकायत और कथित आरोपों को लेकर चल रही जांच पर बात करेंगे। वह देखेंगे कि इस जांच में अब तक क्या कुछ सामने आया है और पुलिस अभी कहां खड़ी है। कैसे इस जांच को आगे बढ़ाया जाएगा, ताकि यह अंजाम तक पहुंच सके। यह मामला काफी महत्त्वपूर्ण है, जिसमें सरकार की ओर से अफवाह फैलाने व छवि खराब करने की शिकायत है।
क्योंकि यह फेक शिकायत थी, इसलिए सरकार चाहती है कि जल्दी से जल्दी इसका पटाक्षेप हो कि आखिर कौन गलत जानकारियां देकर सरकार की छवि को दागदार करने की साजिश रच रहा है। इस मामले में सरकार पहले ही साफ कर चुकी है कि वेंटिलेटर की खरीद में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। उधर बिलासपुर जिला के झंडूता में एक गाय को विस्फोटक पदार्थ खिलाने का मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने मामला दर्ज किया है। वहां के अधिकारियों को भी इस पर बुलाया गया है, जो कि अपनी जानकारी देंगे। वहीं, सोलन जिला से संबंधित फेक डिग्री मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों को भी शिमला बुलाया गया है।
Recent Comments