News portals-सबकी खबर (शिमला )
शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज शिमला मण्डल के सभी पदाधिकारियों से वीडियो संवाद कर वर्चुअल रैली की सफलता के लिए समन्वय स्थापित कर कार्य करने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि तय रूप रेखा के अनुरूप अधिक से अधिक लोगों को इस रैली के साथ जोड़ा जाए, इसके लिए प्रत्येक स्तर पर सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जानी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर तथा अन्य डिजिटल तकनीकों के माध्यम से लोगों को जोड़ने के लिए आईटी तकनीक का अनुभव रखने वाले कार्यकर्ता इसके लिए कार्य करें।
उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक डिजिटलाईजेशन तकनीक का प्रयोग करते हुए रैली के लिए निर्धारित संख्या को आमंत्रित किया जाए।
कोरोना संकटकाल के दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए सेवा व सहयोग कार्यों के प्रति उन्होंने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया तथा आने वाले समय में स्थिति अनुरूप चुनौतियांे के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी की गई सलाहों व मानकों की अनुपालना सुनिश्चित की जा सके इसके लिए कार्यकर्ता समाज में जागरूकता प्रदान करें।
आरोग्य सेतु ऐप प्रत्येक व्यक्ति द्वारा डाउनलोड किया जा सके इस संबंध में भी कार्यकर्ता प्रत्येक स्तरों पर सहयोग प्रदान करें। कोरोना संक्रमण चुनौती के साथ जीने के लिए हमें चेहरे को अनिवार्य रूप से ढकने की आवश्यकता है, जिसे दैनिक जीवन का अंग बनाया जाना आवश्यक है। सामाजिक दूरी के मानकों को अपनाया जाना, घर में बुजुर्गों, बच्चों व गर्भवती महिलाओं को विशेष ध्यान रखना तथा डायबिटिक, श्वास अथवा अन्य बीमारियों से ग्रसित लोगों के बाहर निकलने की पाबंधी जैसे नियमों के प्रति आवश्यक रूप से ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि व्यक्ति यदि अपने स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा तभी सामाजिक स्वास्थ्य की सुरक्षा भी निश्चित होगी।
Recent Comments