News portals-सबकी खबर (नाहन)
भारत सरकार द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत लघु एवं माध्यम दर्जें के उद्योगों के लिए 3 लाख करोड के राहत पैकेज का लाभ स्थानीय लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा प्रयास तेज कर दिए गए है। इस बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने की बताया कि इस दिशा मे जिला सिरमौर मे स्थित उद्योगों को पैकेज का लाभ पहुंचाने के लिए उनकी देखरेख में एक कार्यदल का गठन किया गया है जिसमें महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र नाहन व जिला अग्रणी बैंक अधिकारी यूको बैंक सदस्य होगे जो पात्र व इच्छुक उद्मियों को बैंकों के माध्यम से ऋण स्वीकृत करवाने में मदद करेंगे।
उन्होंने कहा कि इस पैकेज के तहत एमएसएमई को बिना बैंक गांरटी 4 वर्ष के लिए वर्तमान ऋण की 20 प्रतिशत अतिरिक्त क्रेडिट सुविधा मिल सकेगी जिसकी अदायगी एक वर्ष बाद शुरू होगी साथ ही ब्याज दर भी फिक्स कर दी जाएगी। इसके अतिरिक्त, उन्होंने जिला सिरमौर के इच्छुक उद्यमियों को सलाह दी कि वह इस पैकेज का लाभ उठाए। यदि इसमें कोई समस्या आ रही हो तो इसे उनके संज्ञान में ला सकते है।
उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा सूक्षम, लघु एवं मध्यम उद्योगों की परिभाषा बदल दी गई है जिसमें अब सूक्षम उद्योग की निवेश की सीमा एक करोड, लघु उद्योगों में निवेश की सीमा 10 करोड तथा मध्यम उद्योगों में यह सीमा 50 करोड कर दी गई है। इसी प्रकार, इन उद्योगों की वार्षिक टर्नओवर की सीमा में भी क्रमशः 5, 50 व 250 करोड कर दी गई है। इस प्रकार जिले के 98 प्रतिशत उद्योग एमएसएमई की परिभाषा में आ जाएंगे तथा वह इस पैकेज का लाभ उठा पाएंगे।
उन्होंने बताया कि जिला मे इस पैकेज का लाभ उठाने के लिए महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र नाहन व जिला अग्रणी बैंक अधिकारी यूको बैंक नाहन से सम्पर्क कर सकते है।
Recent Comments