News portals-सबकी खबर (शिमला )
इस बार प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते और लॉकडाउन के कारण परीक्षा परिणाम निकालने में थोड़ी देरी हुई, लेकिन फिर भी बोर्ड कर्मचारियों ने दिन-रात मेहनत कर परीक्षा परिणाम तैयार किया। अध्यापकों ने अपने घरों पर ही पेपरों का मूल्यांकन किया। वहीं, आठ जून को 12वीं कक्षा के भूगोल विषय का पेपर हो गया। अब जून के अंतिम सप्ताह में 12वीं का भी परीक्षा परिणाम घोषित किया जा सकता है।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मार्च में हुई 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश सोनी ने पत्रकार वार्ता में इसकी घोषणा की। परिणाम घोषित होते ही लाखों विद्यार्थियों का इंतजार खत्म हो गया है। परीक्षा परिणाम 68.11 फीसदी रहा है। 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में इस साल 104323 विद्यार्थी बैठे थे। इनमें से 70571 विद्यार्थी पास हुए। 5617 की कंपार्टमेंट आई है। 27197 विद्यार्थी फेल हुए।
प्रदेश भर में 2227 परीक्षा केंद्रों पर हुई। बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद 15 दिनों के भीतर उत्तरपुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण करवाने के इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन के माध्यम से संबंधित स्कूल से बोर्ड की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन के लिए 500 रुपये प्रति विषय और पुनर्निरीक्षण करवाने के लिए 400 रुपये प्रति विषय शुल्क लिया जाएगा। वहीं राज्य मुक्त विद्यालय का परीक्षा परिणाम बाद में घोषित किया जाएगा।
Recent Comments