News portals–सबकी खबर (पांवटा साहिब )
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के व्यापार मंडल पांवटा के बैनर तले मीट विक्रेताओं ने जिला प्रशासन से मीट एवं चिकन के दाम पुन: निर्धारित करने की मांग की है। अपनी इस मांग को लेकर मीट विक्रेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार दोपहर बाद नाहन में उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परूथी से मिला।
इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी उपायुक्त को सौंपा। वही अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन सोपने आए प्रतिनिधिमंडल में शामिल दीपक, नितिन, पंकज, प्रदीप, गुरविंदर, लियाकत अली, सचिन, रमेश चंद आदि दो दर्जन से अधिक मीट विक्रेताओं ने उपायुक्त को बताया कि प्रशासन ने जो मीट के दाम निर्धारित किए हैं उस दाम में वह मांस बेचने में असमर्थ हैं।
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण बाहरी राज्यों से इसकी आपूर्ति नहीं हो रही है। अधिकतर पोल्ट्री फार्म बंद हो चुके हैं। ढावों और घरों में भी इसकी आपूर्ति लगभग बंद है। ऐसे में उनको नुकसान हो रहा है।
मीट विक्रेताओं ने उपायुक्त से मांग की कि जिले में चिकन के दाम 250 रुपये और मटन के दाम 550 रुपये निर्धारित किए जाएं। हालात सामान्य होने के बाद प्रशासन इसके दाम कम कर सकता है।
Recent Comments