News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय संगडाह में पिछले 10 दिनों से चल रहे शराब के ठेके को अवैध करार देते हुए अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने इसे शराब माफिया को सरकार की छूट करार दिया। समिति की प्रदेश अध्यक्ष संतोष कपूर ने यहां जारी बयान में कहा कि, गत पहली जून से उक्त शराब की अवैध दुकान पर पुलिस, प्रशासन व सरकार आंखें बंद किए हुए हैं। 31 मार्च 2019 को क्षेत्र की महिलाओं के कई प्रर्दशनों के बाद उक्त दुकान को बंद किया गया था।
यहां अवैध रूप से शराब बिकने के मामले सामने आने के बाद विभाग द्वारा गत नवंबर माह में यहां सबबैंड शुरू किया गया था, जिसकी निर्धारित गत माह भी को समाप्त हो चुकी है। महिला समिति ने बिना अनुमति अथवा टेक्स के 10 दिनों से यहां अवैध रूप से ठेका चलने को शराब माफिया को हिमाचल सरकार को सरकारी छूट करार दिया। समिति की प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्य संतोष कपूर ने उक्त मुद्दे पर संगड़ाह में प्रदर्शन की भी चेतावनी दी। आबकारी आयुक्त कार्यालय में फोन करने पर मौजूद कर्मी ने आयुक्त तथा अतिरिक्त आयुक्त को व्यस्त बताया। संबंधित एक्साइज इंस्पेक्टर ने बताया कि, रिकॉर्ड के मुताबिक उक्त में शराब की दुकान बंद है। उन्होंने कहा कि, न तो उन्हें पिछले 10 दिनों से यहां शराब की दुकान चलने की जानकारी मिली और न ही इस बारे कोई शिकायत।
Recent Comments