News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित लोगो की स्नाख्या बढती जा रही है जिसके कारण हिमाचल प्रदेश को कोरोना का झटके पर झटका मिल रहा है |प्रदेश के जिले में नए नए मामले समाने आ रहे है जो की एक चिंता का विषय बन रहा है | प्रदेश में आज कोरोना के 13 नए मामले आए हैं। कांगड़ा जिले में एक साथ आठ कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। सोलन जिले के बीबीएन में दो, चंबा जिले में दो और सिरमौर में एक युवक की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा हमीरपुर जिले में 8 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।
कांगड़ा जिले में रछियालू के रहने वाले पति (35)-पत्नी (27) और जवाली की 27 वर्षीय युवती पॉजिटिव पाई गई है। इन्हें डाढ़ कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। कलियाड़ा नागनपट्ट की 30 वर्षीय महिला और उसकी चार साल की बेटी पॉजिटिव पाई गई है।
इन्हें बैजनाथ कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। बैजनाथ का 52 वर्षीय व्यक्ति और उसकी 22 साल की बेटी और एक अन्य 61 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है। इन्हें जोनल अस्पताल धर्मशाला में शिफ्ट किया जा रहा है। सभी संक्रमितों की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली की है।
सोलन जिले में बद्दी के समीप गुल्लरवाला पंचायत का पूर्व प्रधान कोरोना पॉजिटिव आया है, जबकि दूसरा नालागढ़ के मंझौली पंचायत के सैणीमाजरा के ट्रक चालक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। ट्रक चालक का रैंडम सैंपल लिया गया था। दोनों को काठा अस्पताल भेजा जाएगा।
उधर चंबा जिले में सलूणी की दिल्ली से लौटी संस्थागत की गई महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। इसके अलावा मोरनू गांव का गुरुग्राम से लौटा होम क्वारंटीन युवक भी संक्रमित निकला है। सिरमौर जिले में नाहन का 17 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव आया है। युवक की मां बीते दिन बुधवार को कोरोना पॉजिटिव आई थी।
परिवार के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। युवक को त्रिलोकपुर के कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है। दूसरी ओर हमीरपुर जिले में वीरवार को 8 कोरोना मरीज कोरोना मुक्त हो गए हैं।
हमीरपुर की कोरोना मृतक महिला का शिमला के कनलोग में दाह संस्कार
किडनी रोग से पीड़ित कोरोना पॉजिटिव हमीरपुर की महिला (54) की आईजीएमसी में मौत के बाद वीरवार को उसका शिमला के कनलोग स्थित श्मशानघाट में दाह संस्कार किया गया। इस दौरान स्थानीय प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के अधिकारी भी मौजूद रहे। आईजीएमसी से सुबह 10 बजे के करीब महिला के शव को एंबुलेंस में डाला गया। इसके साथ ही पूरे अस्पताल से लेकर कनलोग तक सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया।
साढे़ दस बजे अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू हुई। करीब 2 बजे महिला की अस्थियां उसके बेटे को दी गईं। इसके बाद वह हमीरपुर प्रशासन की ओर से आए अधिकारियों के साथ लौट गए। शहरी एसडीएम नीरज चांदला ने बताया कि दाह संस्कार की प्रक्रिया प्रोटोकॉल के तहत की गई है। मृतक महिला की अस्थियां उनके बेटे को दे दी गई हैं।
Recent Comments