Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 23, 2025

ब्रिकिंग न्यूज़ – उत्तराखंड में 75 और कोरोना संक्रमित मिले,संख्या हुई 1637

News portals-सबकी खबर (देहरादून)

देश भर मर कोरोना की संख्या तेजी से बढ़ रहे वही आज उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बृहस्पतिवार को प्रदेश में 75 और कोरोना संक्रमित मिले हैं। अपर सचिव स्वास्थ्य डॉण् युगल किशोर पंत ने इसकी पुष्टि की है। वहींए अब प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1637 हो गई है। इसमें से 837 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। वहींए 778 एक्टिव केस हैं।आज आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसारए टिहरी जनपद में 30ए देहरादून में 16ए चमोली में तीनए हरिद्वार में 15ए पौड़ी में एकए रुद्रप्रयाग में छहए ऊधमसिंह नगर में तीन केस सामने आए हैं। वहींए एक प्राईवेट लैब से आई जांच रिपोर्ट में भी संक्रमित केस सामने आया है।


उत्तराखंड में बीते दस दिनों में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या सक्रिय मामलों से अधिक हो गई है। प्रदेश की रिकवरी दर 51ण्79 प्रतिशत हो गई है। अपर सचिव युगल किशोर पंत ने बताया कि केंद्र की ओर से कोरोना संक्रमित मरीजों को डिस्चॉर्ज करने के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है।

जिसमें संक्रमित मरीज को 10 दिन निगरानी में रखा जाएगा। सात दिन के बाद यदि मरीज में कोरोना के लक्षण नहीं दिखाई देते हैं तो उसे अस्पताल से घर भेजा जाएगा। प्रदेश में रिकवरी दर 51 प्रतिशत पहुंच गई है।

Read Previous

हिमाचल में गुरुवार को कोरोना का झटका, 13 नए मामले आए , कांगड़ा एक साथ आठ कोरोना पॉजिटिव

Read Next

ऊना में एक पुलिस कर्मी समेत प्रदेश भर में वीरवार को कोरोना के 21 नए मामले सामने आए।

Most Popular

error: Content is protected !!