News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढने लग रहे है जिसके कारण प्रदेश के कई जिलो में संकर्मित मरीजो सामने हर दिन आ रहे है | प्रदेश के मैदानी भाग जिला ऊना में एक पुलिस कर्मी समेत प्रदेश भर में वीरवार को कोरोना के 21 नए मामले सामने आए। पुलिसकर्मी के संक्रमित होने पर एसपी ऑफिस ऊना को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया।
कांगड़ा जिले में 8, ऊना में 4, सोलन-चंबा और हमीरपुर जिले में 2-2 और बिलासपुर-शिमला-सिरमौर जिले में 1-1 पॉजिटिव आया है। हमीरपुर में 8, कांगड़ा में 3, और ऊना में एक मरीज समेत प्रदेश में वीरवार को 26 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कांगड़ा जिले में रछियालू के पति-पत्नी, जवाली की युवती पॉजिटिव आई, इन्हें डाढ शिफ्ट किया जा रहा है। वहीं कलियाड़ा की महिला और उसकी चार साल की बेटी पॉजिटिव आई। इन्हें बैजनाथ शिफ्ट किया।
बैजनाथ का अधेड़ और उसकी 22 साल की बेटी और एक अन्य बैजनाथ के पॉजिटिव आए बुजुर्ग को धर्मशाला शिफ्ट किया गया। सभी लोग दिल्ली से लौटे हैं। उधर सोलन जिले में बद्दी के समीप गुल्लरवाला पंचायत का पूर्व प्रधान पॉजिटिव आया है, जबकि दूसरा नालागढ़ के मंझौली पंचायत के सैणीमाजरा के ट्रक चालक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। ट्रक चालक का रैंडम सैंपल लिया गया था।
दोनों को काठा अस्पताल भेजा जाएगा। उधर सिरमौर में पहले से संक्रमित नाहन की महिला का बेटा भी पॉजिटिव आया है। उधर चंबा जिले में सलूणी की दिल्ली से लौटी संस्थागत की गई महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। मोरनू गांव का गुरुग्राम से लौटा युवक भी संक्रमित निकला है।
दूसरी ओर हमीरपुर जिले में एक महिला और एक पुरुष पॉजिटिव निकले, जबकि 8 मरीज ठीक हुए। शिमला में संजौली के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले 65 वर्षीय बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बिलासपुर के ग्वालथाई में हर्बल कंपनी में तैनात पंजाब का व्यक्ति पॉजिटिव निकला है। प्रदेश में अब तक 475 मरीज आ चुके हैं। इनमें 182 एक्टिव हैं। 276 ठीक हो चुके हैं, 11 बाहर इलाज के लिए चले गए, जबकि 6 मरीजों की मौत हो चुकी है। हिमाचल में अब तक 50 फीसदी से ज्यादा मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
Recent Comments