News portals-सबकी खबर (चंडीगढ़)
देश भर में कोरोना वायरस महामारी से मरने वालो आंकड़ा बड़ता जा रहा है | वही कोरोना संक्रमण के मरीज की मौत के बाद जीएमसीएच-32 की बड़ी लापरवाही सामने आई है। गुरुवार को कोरोना से मरने वाली एक महिला का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया। परिजन भी अस्पताल की गाड़ी में शव को संस्कार के लिए सेक्टर-25 श्मशान घाट में ले आए, जबकि प्रशासन ने शव पहुंचाने की जिम्मेदारी रेडक्रास को सौंपी हुई है जिसके कर्मचारी पूरी एहतियात बरतते हुए पीपीई किट पहनकर शव संस्कार के लिए श्मशानघाट लेकर आते हैं।
जब परिजन शव को श्मशान घाट लेकर पहुंचे, तो वहां पर भी हड़कंप मच गया। संक्रमण से बचने के लिए कोई भी शव को हाथ लगाने के लिए आगे नहीं आया। शव को बरामदे से उठाकर एलपीजी-सीएनजी बेस्ड क्रिमेशन फर्नेस तक ले जाने के लिए कोई ऐसा कर्मचारी नहीं मिला, जिसने सुरक्षा किट पहनी हो। ऐसे में सूचना पाकर पहुंचे सेक्टर-24 चौकी इंचार्ज शिव चरण द्वारा मेडिकल टीम बुलाने के बाद संस्कार भी तीन घंटे देरी से हुआ। पहले एंबुलेंस के कर्मचारी भी शव को श्मशान घाट में जमीन पर छोड़कर चले गए।
Recent Comments