News portals-सबकी खबर (चंडीगढ़)
पंजाब में कोविड-19 का प्रकोप तेजी से फैलने लगा है। शनिवार को पंजाब में कोरोना संक्रमित मरीजों को आंकड़ा 3063 हो गया। शनिवार को राज्य भर में इस महामारी का शिकार हुए 77 नए केस सामने आए। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, अकेले लुधियाना में 26 नए मरीजों की पुष्टि हुई। वहीं एसएएस नगर में 11 और अमृतसर में नौ नए मामले सामने आए। वहीं पठानकोट में छह, साहिब भगत सिंह नगर में पांच, जालंधर, तरनतारन में चार-चार केस सामने आए। इसी के साथ संगरूर में तीन और बरनाला में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। वहीं पटियाला, फतेहगढ़ साहिब, बठिंडा, फिरोजपुर, कपूरथला में एक-एक केस सामने आया। इसी के साथ बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में कोरोना पीडि़तों की संख्या बढ़कर 3063 हो गई है। राज्य में 45 और मरीजों के ठीक होने के साथ ही इस महामारी को मात देने वालों की संख्या 2327 पहुंच गई है। उधर, दो और कोरोना मरीजों की मौत होने से राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 65 पहुंच गया।
अमृतसर में 11 नए मामले
अमृतसर। शनिवार को अमृतसर में 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले तथा दो लोगों की कोरोना से मौत होने का समाचार मिला है। अब तक महानगर में 601 पीडि़त पाए गए हैं, जिनमें 390 स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं, जबकि 193 मरीजों का अस्पताल में इलाज जारी है। इनके अलावा अमृतसर में 18 कोरोना पॉजिटिव लोगों की मौत हो चुकी है।
पठानकोट में छह पॉजिटिव
पठानकोट। शनिवार को पठानकोट में छह नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। कोरोना पाजिटिव मिले एक मरीज मलिकपुर, दूसरा मरीज पुलिस लाइन, तीसरा पांच साल की बच्ची निवासी रामशरणम कालोनी और चौथी महिला मरीज नंगलभूर की रहने वाली है। वहीं दो मरीज सुजानपुर से संबंधित हैं। जिला में कुल 138 केस कोरोना पॉजिटिव हैं, जिनमें से 75 रिकवर हो चुके हैं। इस समय जिला में कोरोना के 59 पॉजीटिव केस सक्रिय हैं। अब तक 4 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
Recent Comments