News portals-सबकी खबर (नाहन )
जिला सिरमौर में राहत की खबर भी आई है जिसमे नाहन क्षेत्र के बरमा पापड़ी की महिला खुशी खुशी कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव होकर अपने 15 दिन की बच्ची को गोद में लेकर घर वापस चली गई है। परिवार वालों के बीच करीब 10 दिन की अवधि के बाद जैसे ही 26 वर्षीय महिला अपनी बच्ची को गोद में लेकर परिजनों के बीच पहुंची तो ऐसा लग रहा था मानो परिजनों के आंख से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे ।
आखिरकार था ही ऐसा पल कि पूरी दुनिया को हिला देने वाली कोरोना जैसी महामारी को मात देकर एक मां अपनी बेटी को गोद में लेकर घर पहुंची थी । जिला सिरमौर प्रशासन की ओर से तहसीलदार नाहन व इंसीडेंट कमांडर नारायण चौहानए खंड स्वास्थ्य अधिकारी नाहन डॉ मोनिषा अग्रवाल ने कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हुई बर्मापापड़ी की 26 साल की महिला उसकी 15 दिन की बेटी को एक अन्य केयरटेकर महिला के साथ कोविड केयर सेंटर त्रिलोकपुर से खुशी-खुशी रवाना किया। यही नहीं नाहन की 20 साल की एक युवती भी कोरोना पॉजिटिव को हराकर कोरोना नेगेटिव हो चुकी है तथा उक्त युवती भी सकुशल अपने घर नाहन शहर के कच्चा टैंक वापस आ गई है ।
20 वर्षीय इस युवती का नाहन में घर पंहुचने पर स्थानीय लोगों ने खुशी खुशी स्वागत किया। इसके अलावा कोलावालाभूड की महिला को भी उसकी दो नन्ही बेटियों के साथ कॉविड केयर सेंटर त्रिलोकपुर से खुशी-खुशी घर भेज दिया गया है। जिला सिरमौर प्रशासन के लिए भी यह राहत की खबर थी कि कोविड केयर सेंटर त्रिलोकपुर में तीन महिलाएं जिसमें एक 20 वर्षीय युवती है तथा 2 महिलाएं हैं जिसमें एक महिला के साथ 15 दिन की बच्ची तथा दूसरी महिला के साथ पांच से छह साल की दो बेटियां साथ है ने कोरोना को मात दे दी है। प्रशासन ने भी सकुशल उनकी घर वापसी को लेकर तमाम इंतजाम किए हुए थे। शनिवार रात एक बेहद ही सुखद खबर आई है।
Recent Comments