Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 26, 2025

युवा कांग्रेस ने स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले के विरोध में थालियां बजाकर प्रदर्शन किया।

News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले को लेकर जिला सिरमौर में गर्मया विपक्ष, उपमंडल पांवटा साहिब में आज सोमवार को युवा कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष मनीष ठाकुर के नेतृत्व स्वास्थ्य विभाग में घोटाले के विरोध में थालियां बजाकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर प्रदेश युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने कहा कि अभी हाल ही में कुछ दिनों पूर्व हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में वैश्विक महामारी कोरोना संबंधित स्वास्थ्य उपकरणों एवं PPE किट खरीद में बहुत बड़ा घोटाला उजागर हुआ है।

यह घटना देवभूमि हिमाचल प्रदेश को पूरे देश में शर्मसार करने वाली है जिसकी चर्चा पूरे देश मे हुई है।युकां नेताओं में इंतज़ार अली प्रदेश महासचिव, परविन्द्र सिंह बिट्टू बीडीसी सदस्य, प्रदीप राजपूत अध्यक्ष ब्लॉक युवा कांग्रेस, मोहित सैनी, रजत भारद्वाज, लक्की शर्मा व परवेश शर्मा सहित लगभग डेढ़ दर्जन कांग्रेस नेताओं ने एसडीएम के ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस स्वास्थ्य विभाग के इस घोटाले में स्वास्थ्य निदेशक व भाजपा से जुड़े नेता का जो ऑडियो वायरल हुआ जिसमें 5 लाख रुपये की रिश्वत स्वास्थ्य निदेशक को देने की बात हुई है।

इससे पूरे प्रदेश भर में सनसनी फैल गई है। यह घोटाला प्रदेश की जनता के समक्ष उजागर हुआ है।युकां नेताओं ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के इस घोटाले के उजागर होने के बाद देश व प्रदेश भर में इसकी खूब चर्चा व सरकार की किरकिरी हुई तथा कोरोना जैसी महामारी में घोटाला उजागर होने से प्रदेश की जनता में सरकार के ऊपर से विश्वास उठ गया है।इस घोटाले को लेकर भाजपा के बड़े नेताओं पर आरोप लगने शुरू हो गए हैं। आरोपी स्वास्थ्य निदेशक जो कि 31 मई 2020 को पद से सेवानिवृत्त होने वाले थे उनके सेवा विस्तार देने के लिए भाजपा नेता द्वारा ही सरकार को पैरवी की जा रही थी।

जिससे ऐसा प्रतीत होता कि इस घोटाले के तार भाजपा सरकार से जुड़े हुए है । इस घोटाले के उजागर होने के बाद विपक्ष के दबाव के चलते भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल को भी अपने संगठन के पद से इस्तीफा देना पड़ा है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस इस ज्ञापन पत्र के माध्यम से राज्यपाल को अवगत करवाना चाहती है की वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान इस प्रकार के घोटाले की घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है तथा प्रदेश सरकार के भीतर फैले भ्रष्टाचार को उजागर करती है और प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा करती है।

हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस मांग करती है कि इस घोटाले की उच्च स्तरीय जाँच प्रदेश के किसी भी वर्तमान न्यायाधीश के अधीन हो तथा पूरे मामला मामले की निष्पक्ष जांच हो।
प्रदेश में पिछले कुछ महीने से स्वास्थ्य मंत्री का पद खाली होने के बाद से यह विभाग हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर के अधीन है इसलिये स्वास्थ्य विभाग में जो कोरोना किट घोटाला हुआ है वह सरकार की जवाबदेही तय करती है तथा सरकार की नाकामी को दर्शाती है और इसलिए हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस नैतिक तौर पर इस घोटाले के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग करती है ।

यूकां ने राज्यपाल से मांग कि है कि प्रदेश सरकार में फैले भ्रष्टाचार को रोकने के लिए आप उचित कदम उठाए तथा अपनी संवैधानिक शक्तियों का प्रयोग कर इस घोटाले की जाँच करने के लिए सख़्त दिशानिर्देश जारी करें।सरकार इस घोटाले में संलिप्त अपने भाजपा नेताओं व अधिकारी को बचाने का प्रयास कर रही है। इसलिए युवा कांग्रेस इस घोटाले की किसी वर्तमान न्यायाधीश के अधीन स्वतंत्र जाँच की माँग करती है और नैतिक तौर पर मुख्यमंत्री के इस्तीफे की भी मांग करती है ।

Read Previous

सिरमौर जिले में अब नए आदेश, ढाबों, रेस्टोरेंट व हलवाई की दुकानों में अब ग्राहकों को बैठकर खाने की होगी इजाजत

Read Next

जिला सिरमौर में प्रवेश करने वाले कामगार व मजदूर नहीं होगें क्वारंटाइन-डीएम

Most Popular

error: Content is protected !!