स्थानीय पुलिस कर्मियों ने भी करवाया टेस्ट
News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
कोविड-19 सैंपलिंग संगड़ाह में बुधवार को कुल 24 लोगों के कोरोना जांच संबंधी सैंपल लिए गए। पुराने एसडीएम कार्यालय में मौजूद उक्त बूथ पर सेंपल देने पंहुचे लोगों में क्वारेंटाइन किए गए 20 लोगों के अलावा 4 कोरोनावारियर अथवा पुलिसकर्मी भी शामिल है। क्वारेंटीन सेंटर संगड़ाह में रविवार को संगरोध किए गए दिल्ली एनसीआर से लौटे एक डॉक्टर व उनके भाई के भी कोरोनावायरस संबंधी जांच की गई।
स्वास्थ्य खंड संगड़ाह में इससे पूर्व करीब 128 लोगों के सैंपल लिए गए थे जो नेगेटिव पाए गए। कोविड बूथ शुरू होने के बाद यहां क्वारेंटाइन लोगों के अलावा ज्यादा लोगों के संपर्क में आने वाले दुकानदारों, नेपाली मजदूरों, स्थानीय एसडीएम, स्वास्थ्य अधिकारियों तथा पत्रकारों द्वारा भी टेस्ट करवाए जा चुके हैं। बुधवार को डॉ विकास, डॉ निशा, कुशल, हितेंद्र व हिरदाराम आदि स्वास्थय कर्मियों द्वारा उक्त सैंपल लिए गए।
Recent Comments