News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
आंजभोज क्षेत्र के डांडा आंज गांव में पिछले 1 सप्ताह से ग्रामीणों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है जिसके कारण ग्रामीणों को 3 किलोमीटर का सफर कर पीने का पानी लाने के लिए मजबूर हैं । गुरुवार को डांडा आंज के नवयुवक मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल आईपीएच विभाग के अधिशासी अभियंता से मिला जहां पर नवयुग मंडल ने विभाग को पानी की समस्या की लिखत शिकायत दी ।
जानकारी के अनुसार आंजभोज क्षेत्र के गांव डांडाआंज के नवयुग मंडल के अध्यक्ष सुरेंदर सिंह ,सह सचिव कमलेश,किरण सिंह, राकेश, मनोज,अनिल, सन्दीप , विशाल ,सुदेश आदि ने बताया कि उन्हें पिछले 1 सप्ताह से पीने के पानी नहीं मिल पा रहा है उन्होंने बताया कि जब उन्होंने आईपीएच विभाग से पानी ना आने की बात कही तो विभाग ने बताया कि लिफ्ट की मोटर खराब हो गई है, जिसके कारण पीने का पानी ग्रामीणों तक नहीं पहुंच पा रहा है । उन्होंने बताया कि उन्हें धमोग से बुंगा टिम्बी से योजना से उन्हें पीने का पानी मिलता ,उन्होंने बताया कि इस योजना से नघेता, टारू,डांडा आंज के तीन गांव के लिए पानी दिया जाता है । इन तीनों गांव में लगभग 270 परिवार आते हैं लेकिन दो गांव नघेता, टारूं के लिए भरपूर पानी मिल रहा है, लेकिन डांडाआंज गांव के लिए पानी तीसरे दिन मिलाता है ।
वही जब से लिफ्ट की मोटर खराब है तब से उन्हें पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा है जिसके कारण उन्हें 3 किलोमीटर सफर कर के पीने का पानी लाने को मजबूर होते हैं | उन्होंने बताया कि स्थानीय जलवाहक द्वारा पानी देने को लेकर भेद भाव भी किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि जलवाहक अपने गाँव के लिए पानी अधिक समय तक सप्लाई को छोड़ते है जबकि डांडा आंज के लिए आधा घण्टा ही पानी की सप्लाई दी जाती है ऐसे में ग्रामीणों ने आईपीएच के अधिशासी अभियंता के समक्ष जलवाहक के प्रति अपनी मोखिक शिकायत भी बताई ।
उधर, आईपीएच विभाग के अधिशासी अभियंता जगबीर सिंह वर्मा ने बताया कि पानी की लिफ्ट की खराब मोटर को ठीक करने के लिए भेज दिया गया है । डंडा आंज के ग्रामीणों की पीने के पानी की समस्या को जल्द ही दूर किया जाएगा । वही जलवाहक को समांतर पानी की सप्लाई देने के लिए कह दिया जाएगा |
Recent Comments