News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को आठ कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। इनमें चार मामले शिमला, तीन कांगड़ा और एक सोलन के बद्दी का है। राजधानी शिमला में चार कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। दिल्ली से लौटे जुब्बल तहसील के रहने वाले पति-पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सराहन का रहने वाला 23 वर्षीय युवक कनाडा से दिल्ली और फिर दिल्ली से शिमला लौटा है जोकि कोरोना संक्रमित पाया गया है।
उक्त संक्रमित पर्यटन निगम के शिमला स्थित होटल में क्वारंटीन था। वहीं सराहन का एक अन्य 29 वर्षीय युवक भी कोरोना पॉजिटिव निकला है। इनके सैंपल की रिपोर्ट डीडीयू भेजी गई थी। डीसी अमित कश्यप ने मामलों की पुष्टि की है।
कांगड़ा जिले में तीन कोरोना मामले आए हैं। लाहड़ का रहने वाली दंपती और भुंखड़ का रहने वाला 27 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन्हें धर्मशाला और कोविड सेंटर डाढ़ में शिफ्ट किया जा रहा है।
बीबीएन में कोरोना का एक और मामला सामने आया है। कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति होम क्वारंटीन था, जो पूर्व प्रधान के संपर्क में आया था। 16 जून को इसका सैंपल लिया गया, जिसकी रिपोर्ट गुरुवार को आई है। बीबीएन में सक्रिय मामलों की संख्या 32 हो गई है, जबकि इससे पहले पूर्व प्रधान राजेंद्र झल्ला के संपर्क में आए पांच लोग पॉजिटिव आ चुके हैं।
Recent Comments