News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
कोरोना वायरस के संकट काल मे पहाड़ी क्षेत्र से लोग गांव की समस्या को लेकर लगातार पांवटा साहिब आने को मजदूर है, एक ओर ग्रामीणों कोरोना वायरस से सहमे हुए लेकिन गांव की समस्या को देखते हुए मजबूरन कार्यलय के चक्कर काटने पड़ रहे है ।
आंजभोज क्षेत्र के ग्राम पंचायत टारू डांडा आंज के अंतर्गत आने वाले गांव डांडाआंज का नवयुवक मंडल का प्रतिनिधि मंडल समुदाय भवन का कार्य जल्द शरू करने को लेकर पांवटा विकास खंड अधिकारी से मिला । नवयुवक मंडल के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, सह सचिव कमलेश,किरण सिंह, राकेश, मनोज,अनिल, सन्दीप , विशाल ,सुदेश आदि ने बताया कि डांडाआंज के समुदाय भवन अभी आधा अधूरा है हालांकि पंचायत में विधायक निधि का पैसा भी आया हुआ लेकिन भवन का कार्य पंचायत द्वारा शुरू नही किया गया ।
उन्होंने बताया कि भवन निर्माण का कार्य शुरू करने के लिए पंचायत प्रधान को भी कई बार बताया गया है लेकिन अभी तक कार्य शुरू नही हो पाया है । ऐसे में उन्होंने विकास खंड अधिकारी से अपील की है कि विधायक निधि का पैसे से भवन का कार्य जल्द शुरू करने की मांग की है ,उन्होंने भवन कार्य शुरू को लेकर बीडीओ गौरव धीमन को एक पत्र भी सौपा है । उन्होंने बताया कि गांव में गंदी नाली के आधे अधूरे कार्य को पूरा करने की भी मांग की है ।
उधर , पावटा विकास खंड अधिकारी गौरव धीमान ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या सुनी और भवन निर्माण का कार्य जल्द शरू करने का आश्वासन दिया ।
Recent Comments