News portals–सबकी खबर (शिमला)
प्रदेश के मैदानी इलाकों सहित शिमला, कुल्लू, मंडी, सोलन, चंबा व डलहौैजी में 22 से 24 जून तक लगातार तीन दिन भारी बारिश व ओलावृष्टि होगी। इसके लिए विभाग ने यलो अलर्र्ट जारी किया है। विभाग की मानें, तोे राज्य में 26 जून तक मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान अनेक स्थानोें पर बारिशा होगी।
शनिवार को सुबह के समय मौसम खराब बना रहा, मगर 11 बजे के बाद चटक धूप खिलनी शुरू हो गई थी। इससे तापमान में एक से तीन डिग्री का उछाल आया है। सुंदरनगर में तीन, बिलासपुर, चंबा में दो, डलहौजी व हमीरपुर के तापमान में एक डिग्र्री का उछाल आया है। गत 24 घटों के दौरान राज्य के कई स्थानोें पर बारिश हुई है।मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश में 26 जून तक मौसम खराब बना रहेगा। 22 से 24 जून तक प्रदेश के मैदानी व मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बारिश होगी।
Recent Comments