News portals सबकी खबर( हरियाणा )
हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10 हजार के पार हो गई है। 480 नए संक्रमित मामले सामने आने के बाद अब कुल मरीज 10223 हो गए हैं, जबकि मरने वालों का कुल आंकड़ा 149 हो गया है। पिछले 24 घंटे में गुरुग्राम में 4 और फरीदाबाद में 1 और मरीज की मौत हो गई है। 68 मरीज गंभीर हालत में है जिन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट और वेंटिलेटर पर रखा गया है। स्वास्थ्य महकमे ने एहतियातन 40754 संदिग्धों को मेडिकल सर्विलांस के दायरे में रखा है। प्रदेश में संक्रमण की रिकवरी दर 50.16 प्रतिशत हो गई है, जबकि संक्रमण की दर 4.94 प्रतिशत है। गुरुग्राम में 171, फरीदाबाद में 97, सोनीपत में 71, झज्जर में 6, नूंह में 4, अंबाला में 6, पलवल में 10, पंचकूला में 13, जींद में 3, करनाल में 3 करनाल में 1, यमुनानगर में 13, फतेहाबाद में 1, भिवानी में 20, रोहतक में 23, हिसार में 15, कैथल में 3 व कुरुक्षेत्र में 3 संक्रमण के मामले सामने आए हैं।
ठीक होने वालों में गुरुग्राम में 2409, फरीदाबाद में 707, सोनीपत में 424, झज्जर में 112, नूंह में 111, अंबाला में 153, पलवल में 142, पानीपत में 82, पंचकूला में 40, जींद में 36, करनाल में 107, यमुनानगर में 34, सिरसा में 61, फतेहाबाद में 55, भिवानी में 81, रोहतक में 196, महेंद्रगढ़-नारनौल में 96, हिसार में 94, रेवाड़ी में 12, चरखी दादरी में 43, कैथल में 52, कुरुक्षेत्र में 62 मरीज रिकवर हो चुके हैं। सभी 14 इटालियन संक्रमित भी ठीक हो चुके हैं। अमेरिका से आए 21 में से 5 मरीज भी स्वस्थ हो गए हैं।
Recent Comments