News portals-सबकी खबर (शिमला )
शिमला जिला के अंतर्गत आने वाले उपमंडल चौपाल से 8 किलोमीटर दूर चौकिया के पास एक बोलेरो कैंपर न0 HP08-0540 दुर्घटनाग्रस्त हो गई है जिसमें तीन लोगो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 गम्भीर घायल हो गए। बोलेरो कैंपर में कुल 7 लोग सवार थे, ये अभागे नेरवा से अपने घर चौकिया आ रहे थे कि चालक के अचानक नियंत्रण खो जाने के कारण गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी और इसमें सवार 7 लोगो मे से तीन की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में सुनील कुमार पुत्र शिव लाल चंदेल, राहुल पुत्र दुर्गा सिंह चंदेल व अंकुश पुत्र देवी सिंह चंदेल शामिल है। हादसे में गम्भीर रूप से घायल दो व्यक्तियों में सुरेश कुमार व रॉनी शामिल है। इसके अतिरिक्त अन्य दो व्यक्ति पूरी तरह से सुरक्षित है।
सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम चौपाल अनिल चौहान व डीएसपी वरुण पटियाल मौके पर पंहुच गए और प्रशासन की ओर सेे मरने वालो व घायलों को फौरी राहत दी।
उधर सड़क दुर्घटना में मारे गए तीन युवकों के प्रति विधायक चौपाल बलवीर सिंह वर्मा, पूर्व विधायक डा0 सुभाष चंद मंगलेट, प्रदेश कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा, चौपाल नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्र मोहन ठाकुर, चौपाल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र मोहन मैहता, जिला भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष दीपक पनाईक आदि ने दुख प्रकट करते हुए संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
Recent Comments