News portals( खबर खबर )
पीपीई किट्स घोटाले की विजिलेंस जांच के बीच बिलासपुर में बतौर जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यरत डॉ. प्रकाश दड़ोच का तबादला सार्वजनिक हितों का हवाला देते हुए निदेशालय ने शुक्रवार को रद्द कर दिया है। राज्यपाल की अधिसूचना के अनुसार डॉ. दड़ोच अब जिला बिलासपुर में ही अपनी आगामी सेवाएं देंगे। वहीं, स्वास्थ्य ने कोरोना को इस तबादले के रद्द करने की वजह बताया है।
स्वास्थ्य विभाग ने 18 मई को डॉ. प्रकाश दड़ोच के तबादले के आदेश जारी किए थे। वहीं, डॉ. घनश्याम को बिलासपुर में सीएमओ पद पर नियुक्त किया था, लेकिन तबादले के आदेशों के तुरंत बाद डॉ. दड़ोच हाईकोर्ट चले गए। विभाग के आलाधिकारियों के अनुसार उन्हें कोर्ट से स्टे मिल गया था। वहीं इसी बीच राज्यपाल ने उक्त अधिकारी के तबादले को रद्द कर उन्हें बिलासपुर में ही बतौर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाए रखने के आदेश जारी कर दिए।
हाईकोर्ट से सीएमओ को मिल चुका है तबादले पर स्टे कोरोना काल को देखते हुए सीएमओ का तबादला निरस्त किया गया है। वहीं हाईकोर्ट से भी तबादले पर स्टे मिल चुका था। कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग से जुड़ा हुआ कोई भी कार्य प्रभावित न हो इसके लिए उक्त अधिकारी जिला में इस पद पर अपनी सेवाएं जारी रखेंगे।
Recent Comments