News portals सबकी खबर
हरियाणा में शनिवार को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10 हजार पार गया है और मौतें 161 हो चुकी हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 30 जून तक का अनुमान लगाया था। लेकिन एक जून से लॉकडाउन खुलने के बाद संक्रमण की तेजी ने दस दिन पहले ही 10366 का आंकड़ा छू लिया है। मात्र 20 दिन में ही 79.26 प्रतिशत मरीज मिले हैं। अनलॉक-1 में राज्य में हर दिन औसतन 409 मरीज मिल रहें हैं।
हालांकि प्रदेश में 70 फीसदी मरीज मात्र गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत जिले में मिले हैं। ये तीनों जिले दिल्ली से सटे हैं और लोगों का आना-जाना रहता है। बाकी 19 जिलों में 30 फीसदी मरीज हैं। मौतें भी 76.10 प्रतिशत इन तीन जिलों में हुई हैं। देश में हरियाणा समेत नौ राज्य ऐसे हैं, जहां दस हजार से ज्यादा केस अब तक मिले हैं। राहत की बात यह है कि प्रदेश में फैटिलिटी रेट तमिलनाडु को छोड़कर इन सभी राज्यों से कम 1.53 प्रतिशत है। राज्य में एक ही दिन में 470 नए केस मिले हैं। जबकि सात लोगों की मौत हुई है। इनमें 4 गुरुग्राम और एक-एक सोनीपत, यमुनानगर और फरीदाबाद से हैं। राज्य में 239 मरीजों के ठीक होने के साथ अब 5128 ठीक हो चुके हैं।
Recent Comments