News portals सबकी खबर
हिमाचल में स्थित विश्वविख्यात ज्वालामुखी मंदिर में 22 जून से गुप्त नवरात्र शुरू हो रहे हैं। इस दौरान पुजारी नौ दिन तक पूजा करेंगे। गुप्त नवरात्र 22 जून से 30 जून तक चलेंगे। इस दौरान मां ज्वाला के मूल मंत्र, बटुक भैरव, गणपति, गायत्री और अन्य जप किए जाएंगे। न्यास की ओर से प्राचीन परंपराओं को बरकरार रखा जाएगा।
मंदिर अधिकारी और तहसीलदार जगदीश शर्मा ने बताया कि परंपरा के अनुसार गुप्त नवरात्रों में पूजा, जप और पाठ विश्व कल्याण के लिए किया जाएगा। पुजारी तीन शिफ्ट सुबह, दोपहर और शाम को निर्धारित जगह पर पूजा करेंगे।
Recent Comments