News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
कोरोना महामारी में के चलते पुरे देश भर में तहलका मची हुई हे लेकिन हिमाचल परदेश के जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में कोरोना काल में लोग एक दुसरे के खून के प्यासे हो रहे | वही पांवटा साहिब की बात करे तो यहाँ कुछ न कुछ अनोखा होता रहेता है | मामला माजरा पुलिस थाने के अंतर्गत गुलाबगढ़ गांव में बीते दिनों दो गुटों मे खूनी संघर्ष के बाद से गांव में पुलिस का पहरा है। किसी प्रकार माहौल खराब न हो, यह देखते हुए पुलिस बल गांव मे तैनात किया गया है। गांव मे प्रवेश करने वाली सीमा पर भी पुलिस तैनात है और हर आने जाने वाले वाहनों से पूछताछ की जा रही है।
वही सोमवार को जिलाधीश सिरमौर डा. आरके परुथी और एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने भी गांव का दौरा किया और हालात का जायजा लिया। इस दौरान दोनों पक्षों के साथ बात भी की गई। तथा एसडीएम पांवटा साहिब को इस मामला में दोनों गुटों की बैठक कर बात सुनने का निर्णय लिया गया। उन्होंने सभी से सामाजिक सौहार्द बनाए व संयम रखने का आह्वान किया। इससे पहले एडिश्नल एसपी भूपेन्द्र कंवर और थाना प्रभारी माजरा सेवा सिंह ने पुलिस दल के साथ पूरी रात गांव मे पहरा दिया।
छठी आईआरबी बटालियन के जवान भी मौके पर तैनात है। ताकि हालात न बिगडे़। हालांकि इस प्रकार की कोई घटना उक्त खूनी संघर्ष के बाद नहीं हुई। बता दे कि रविवार देर शाम गांव में दो गुटों मे खूनी संघर्ष हुआ जिसमें 11 लोग घायल हो गए हैं। एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने कहा कि मामले मे आगामी कारवाई जारी है। उन्होंने कहा कि कि दूसरे पक्ष की शिकायत भी आई है जिसमें रपट दर्ज है।
Recent Comments