News portals-सबकी खबर (नाहन )
जिला सिरमौर के पड़ोसी राज्य हरियाणा के भुरेवाला में एक सड़क हादसे में नाहन के पालियो क्षेत्र के एक युवक के साथ हरियाणा के अन्य युवक की मृत्यु हो गई है।बता दे कि हरियाणा के साथ लगती सीमा वाले क्षेत्र पालियो के गुमटी के रहने वाले 23 वर्षीय फोरेस्ट गार्ड पवन चौधरी व उसके 21 वर्षीय साले मोहित की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है। नाहन वन क्षेत्र के फोरेस्ट गार्ड पवन चौधरी अपने साले के साथ अंबाला से वापस घर आ रहा था। इस बीच नारायणगढ़ के समीप एक सड़क हादसे में उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसके चलते दोनों ही युवक मौके पर गंभीर रूप से घायल हो गए। वनरक्षक पवन चौधरी की मौके पर मृत्यु हो गई, जबकि उसके साले को गंभीर अवस्था में पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया था, जहां पर उसकी भी मृत्यु हो गई।
गोरतलब हो की पालियों क्षेत्र के रहने वाले पवन चौधरी 18 साल की उम्र में वनरक्षक के पद पर करीब तीन वर्ष पूर्व भर्ती हुए थे। जानकारी के मुताबिक पवन के पिता दिवंगत अजमेर चौधरी सीआरपीएफ में सेवारत थे, जहां उनकी हृदयगति रुकने से मौत हुई थी। ऐसे में उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बताया जा रहा है कि माता-पिता की इकलौती संतान पवन चौधरी की शादी फरवरी, 2020 में ही हुई थी। जानकारी के मुताबिक यह हादसा हरियाणा के नारायणगढ़ के समीप भूरेवाला में गत रविवार देर शाम हुआ। भीषण सड़क हादसे के बाद गंभीर रूप से घायलों को चंडीगढ़ रैफर किया गया था। जानकारी के मुताबिक वनरक्षक पवन चौधरी अपने 21 वर्षीय फौजी साले मोहित को लेने अंबाला गया था तथा जब वह वापस आ रहे थे, तो अज्ञात वाहन से भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में मारा गया युवक मोहित मूल रूप से हरियाणा के प्यारेवाला का रहने वाला था।
हादसे में कार भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। हालांकि परिवार पालियो पंचायत के गुमटी का रहने वाला है, लेकिन हरियाणा के नजदीकी कस्बे नारायणगढ़ में भी मकान बनाया हुआ है। ताजा जानकारी के मुताबिक पवन का पोस्टमार्टम हो चुका है, जबकि मोहित का पोस्टमार्टम कोरोना सैंपल की रिपोर्ट के बाद किया जाएगा।। उधर पूर्व मंत्री श्यामा शर्मा ने हादसे पर गहरा शोक प्रकट करते हुए परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।सूत्रों के मुताबिक हादसा रविवार देर रात 10ः30 बजे के आसपास का बताया जा रहा है।
Recent Comments