Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 15, 2024

सिरमौर के पड़ोसी राज्य हरियाणा के भुरेवाला में एक सड़क हादसे में जीजा-साले की मौत

News portals-सबकी खबर (नाहन )

जिला सिरमौर के पड़ोसी राज्य हरियाणा के भुरेवाला में एक सड़क हादसे में नाहन के पालियो क्षेत्र के एक युवक के साथ हरियाणा के अन्य युवक की मृत्यु हो गई है।बता दे कि हरियाणा के साथ लगती सीमा वाले क्षेत्र पालियो के गुमटी के रहने वाले 23 वर्षीय फोरेस्ट गार्ड पवन चौधरी व उसके 21 वर्षीय साले मोहित की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है। नाहन वन क्षेत्र के फोरेस्ट गार्ड पवन चौधरी अपने साले के साथ अंबाला से वापस घर आ रहा था। इस बीच नारायणगढ़ के समीप एक सड़क हादसे में उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसके चलते दोनों ही युवक मौके पर गंभीर रूप से घायल हो गए। वनरक्षक पवन चौधरी की मौके पर मृत्यु हो गई, जबकि उसके साले को गंभीर अवस्था में पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया था, जहां पर उसकी भी मृत्यु हो गई।

गोरतलब हो की  पालियों क्षेत्र के रहने वाले पवन चौधरी 18 साल की उम्र में वनरक्षक के पद पर  करीब तीन वर्ष पूर्व भर्ती हुए थे। जानकारी के मुताबिक पवन के पिता दिवंगत अजमेर चौधरी सीआरपीएफ में सेवारत थे, जहां उनकी हृदयगति रुकने से मौत हुई थी। ऐसे में उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बताया जा रहा है कि माता-पिता की इकलौती संतान पवन चौधरी की शादी फरवरी, 2020 में ही हुई थी। जानकारी के मुताबिक यह हादसा हरियाणा के नारायणगढ़ के समीप भूरेवाला में गत रविवार देर शाम हुआ। भीषण सड़क हादसे के बाद गंभीर रूप से घायलों को चंडीगढ़ रैफर किया गया था। जानकारी के मुताबिक वनरक्षक पवन चौधरी अपने 21 वर्षीय फौजी साले मोहित को लेने अंबाला गया था तथा जब वह वापस आ रहे थे, तो  अज्ञात वाहन से भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में मारा गया  युवक मोहित मूल रूप से हरियाणा के प्यारेवाला का रहने वाला था।

हादसे में कार भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। हालांकि परिवार पालियो पंचायत के गुमटी का रहने वाला है, लेकिन हरियाणा के नजदीकी कस्बे नारायणगढ़ में भी मकान बनाया हुआ है। ताजा जानकारी के मुताबिक पवन का पोस्टमार्टम हो चुका है, जबकि मोहित का पोस्टमार्टम कोरोना सैंपल की रिपोर्ट के बाद किया जाएगा।। उधर पूर्व मंत्री श्यामा शर्मा ने हादसे पर गहरा शोक प्रकट करते हुए परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।सूत्रों के मुताबिक हादसा रविवार देर रात 10ः30 बजे के आसपास का बताया जा रहा है।

Read Previous

गुलाबगढ़ गांव में दो गुटों मे खूनी संघर्ष के बाद से गांव में पुलिस का पहरा

Read Next

महोदय जी, हर बरसात में खड्ड के मलबे से हमारे गांव की उपजाऊ जमीन व घर दब रहे है

error: Content is protected !!