News portals सबकी खबर(कांगड़ा)
हिमाचल के कांगड़ा जिले के भवारना डाकघर में पार्सल के जरिये चिट्टा आने से हड़कंप मच गया। नशे की सप्लाई का ऐसा पहला मामले सामने आने से हर कोई हैरान है। पुलिस की नारकोटिक्स सेल की टीम ने पार्सल से 3.20 ग्राम चिट्टा पकड़ा है। मामले में दो युवाओं को गिरफ्तार किया गया है।
यह चिट्टा यूपी के द्वारिका से किसी युवती के नाम से भेजा गया है। बहरहाल, पुलिस जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार पुलिस की नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना मिली थी कि भवारना डाकखाना में आने वाले किसी पार्सल में चिट्टा है। इस पर भवारना पहुंची नारकोटिक्स की विशेष टीम ने भवारना डाकखाना में पहुंच कर दो पार्सलो ंको अपने कब्जे में ले लिया।
हालांकि, एक पार्सल में पूजा का सामान निकला था, जिसकी भी पुलिस ने पूरी जांच की। जबकि दूसरे पार्सल में पुलिस को यह चिट्टा मिला। जिस युवक के नाम से यह पार्सल आया था, उसे थाना भवारना बुला कर पूछताछ की गई। इस पर पुलिस ने पूछताछ के बाद अलीश कटोच व मयंक शर्मा निवासी भवारना को गिरफ्तार कर लिया है। उधर, डीएसपी पालमपुर अमित शर्मा ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है। इसमें और युवक भी शामिल हैं|
या नहीं, यह जांच के बाद पता चलेगा। पुलिस की इस विशेष टीम में अनिल कुमार, रवि दत्त, अनिल कुमार, अश्वनी कुमार व सुनील कुमार मौजूद रहे|
Recent Comments