News portals सबकी खबर( शिमला )
बहुचर्चित गुड़िया कांड से जुड़े सूरज लॉकअप हत्याकांड की जांच में गवाह एसपी सौम्या सांबशिवन पर कोर्ट में बयान बदलने का दबाव बनाने के मामले में आईजी जहूर हैदर जैदी के बाद अब उनके तत्कालीन पीएसओ के खिलाफ भी विभागीय जांच शुरू हो गई है। इस जांच से पहले पुलिस मुख्यालय ने मार्च में सरकार को एक रिपोर्ट भेजी थी। इसी रिपोर्ट के अध्ययन में सरकार ने पाया कि जैदी के अलावा सौम्या पर पीएसओ ने भी बयान को लेकर दबाव बनाया था। इस तथ्य के सामने आने के बाद सरकार ने पीएसओ के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए थे,
जिसके बाद जांच शुरू कर दी गई है। सूत्रों के मुताबिक पीएसओ के खिलाफ हो रही जांच में उसके द्वारा सौम्या के पीएसओ व उनके निजी स्टाफ को किए गए फोन कॉल को साबित किया जाना है। विभागीय जांच पूरी होने के बाद पुलिस मुख्यालय इस पर अंतिम फैसला करेगा। बता दें कि एसपी सौम्या ने चंडीगढ़ स्थिति सीबीआई अदालत में बयान दिया था कि उन पर सूरज लॉकअप हत्याकांड की जांच में बयान बदलने के लिए आईजी जहूर जैदी ने दबाव बनाया था। इसके लिए उन्हें फोन कॉल करने से लेकर उनके कार्यालय स्टाफ और उनकी मूवमेंट तक पर नजर रखी गई ।
यही नहीं, कोर्ट में बयान देने से पहले तक पंजाब कैडर के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी से भी फोन कराया गया। इस बयान के बाद कोर्ट ने प्रदेश के डीजीपी को जैदी के खिलाफ कार्रवाई के लिए निर्देश दिए थे। पुलिस मुख्यालय ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपी और उसके बाद प्रदेश सरकार ने जैदी को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दे दिए थे
Recent Comments