News portals(सबकी खबर )
कोरोना से जंग के बीच त्रिलोकीनाथ मंदिर के कपाट स्थानीय श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। श्रद्धालु यहां आराध्य देव के दर्शन कर सकते हैं।
हालांकि, प्रसाद ग्रहण करने, घंटी बजाने, सत्य और पाप स्तंभ के बीच से गुजरने और गर्भगृह की परिक्रमा करने पर पाबंदी है। जिला में कोरोना संक्रमण का एक भी मामला नहीं है। फिर भी एहतियातन मंदिर कमेटी सरकार के दिशा-निर्देशों का पूरा पालन कर रही है।
बाकायदा श्रद्धालुओं की कम संख्या में भी सामाजिक दूरी रखी जा रही है। बीते रविवार को सूर्यग्रहण के दौरान काफी श्रद्धालु त्रिलोकी नाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। मंदिर से दर्शन कर लौटे तोद घाटी के क्वारिंग गांव के सोनम छेरिंग ने कहा कि मंदिर कमेटी ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सरकार के तमाम दिशा-निर्देशों का पालन किया है।
उन्होंने कहा कि मंदिर गर्भगृह की परिक्रमा, सत्य व पाप के स्तंभ के बीच न गुजरने से भगवान के दर्शन करना अधूरा सा लगता है।
मंदिर के पुजारी लामा रिगजिन ने कहा कि मंदिर में रोजाना श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। त्रिलोकीनाथ मंदिर कमेटी के अध्यक्ष एवं एसडीएम उदयपुर कृष्ण चंद ने बताया कि कोविड-19 को लेकर सरकार के आदेशों का पालन किया जा रहा है। बाहरी श्रद्धालु नहीं, स्थानीय लोग दर्शन को पहुंच रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मंदिर में भेजा जा रहा है।
Recent Comments