News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
बीते दिनों पांवटा साहिब के माजरा थाना पुलिस टीम ने गुलाबगढ़ मारपीट मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जिले के एसपी सिरमौर ने सोमवार को माजरा-गुलाबगढ़ क्षेत्र का दौरा किया। मामला प्रकाश में आने पर पुलिस ने गहनता से तफ्तीश शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर किसी तरह की भड़काऊ पोस्ट डालने वाले शरारती तत्वों पर पुलिस नजर रखे हुए हैं।
माजरा पुलिस थाने के तहत दो पक्षों में स्कूली समय की पुरानी रंजिश के चलते युवाओं में मारपीट हुई थी जिसमें करीब एक दर्जन युवा घायल हुए थे। एक घायल को पीजीआई रेफर किया था। सभी घायलों की हालत ठीक बताई जा रही है। रविवार को मारपीट की शिकायत मिलते ही माजरा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मारपीट के 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
उधर ,सोमवार को डीसी और एसपी सिरमौर ने माजरा व गुलाबगढ़ क्षेत्र का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया था। इस मामले की निष्पक्ष जांच और आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया था। जांच में पाया गया था कि मामला युवाओं में स्कूल के समय की आपसी रंजिश का था। किसी भी तरह का सामुदायिक झगड़ा नहीं था।
उधर, एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच चल रही है। मारपीट मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सोशल मीडिया पर शरारती तत्वों द्वारा किसी भी तरह की भ्रामक वीडियो या संदेश से लोगों को भ्रमित करने वालों पर नियमानुसार मामला दर्ज किया जाएगा।
बाक्स…
क्षेत्र के बुद्धिजीवियों ने बैठक में की चर्चा
पांवटा साहिब(सिरमौर)। मंगलवार को एसडीएम पांवटा एलआर वर्मा कार्यालय में क्षेत्र के बुद्धिजीवियों की बैठक आयोजित हुई जिसमें स्थानीय विधायक सुखराम चौधरी भी मौजूद रहे। बैठक में आपसी सौहार्द बनाए रखने को 10 सदस्यीय शांति कमेटी का भी गठन हुआ। क्षेत्र में आपसी सौहार्द, भाईचारा और शांति व्यवस्था बनाए रखने पर बैठक में क्षेत्र के बुद्धिजीवियों ने विचार रखे।
Recent Comments