News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र शिवपुर पटवार सर्कल के अंतर्गत गांव नवादा में दर्जी की दुकान आग की भेंट चढ़ गई। आग इतनी तेजी के साथ भड़की कि चंद मिनटों में दुकान के भीतर रखा सामान कपड़ा, एलईडी, काउंटर, मेज, कुर्सी, कीमती मशीनें और नकदी आग की भेंट चढ़ी। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।मौके पर जुटे लोगों ने कई घंटों के बाद कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दर्जी की दुकान में रखा लाखों का सामान और नकदी कैश जलकर राख हो गई। आग लगने की सूचना के बाद प्रधान और सर्कल पटवारी ने मौके का दौरा किया और नुकसान की रिपोर्ट तैयार की।
बता दे की सोमवार रात करीब 2:30 बजे नवादा गांव के दर्जी सुभाष चंद पुत्र जमना राम की दुकान में अचानक आग लग गई। तेज हवाओं के चलते आग की लपटों ने पूरी दुकान को चपेट में ले लिया था। दुकान में रखा कपड़ा नकदी मशीनें आदि बेशकीमती सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों और पंचायत प्रधान को इसकी सूचना दी जिसके बाद पंचायत प्रधान हरीश सैनी, उपप्रधान सुरेश सैनी, रामप्रकाश, रोहित, वेद प्रकाश, शौकत अली, अब्दुल हमीर, बलजीत सिंह, गुरमीत सिंह आदि ने बिना पल गवाएं मिट्टी, पानी आदि से आग बुझाने की पूरी कोशिश की लेकिन तब तक बहुत ज्यादा नुकसान हो चुका था। आग से तीन लाख तक का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है।
उधर, हल्का पटवारी विष्णु भारद्वाज ने बताया कि आग से भारी नुकसान हुआ है, जिसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। आग लगने के कारण की संभावना शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नुकसान की रिपोर्ट तहसीलदार को भेज दी जाएगी।
Recent Comments