News portals सबकी खबर( शिमला )
राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार 2020 के लिए 24 शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हिमाचल प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने 30 जुलाई तक शिक्षकों से आवेदन मांगे हैं। शिक्षकों को जिला उपनिदेशकों के पास आवेदन करना होगा। जिला कमेटियों को दस अगस्त तक प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय में सूची भेजनी होगी।
राज्य स्तरीय कमेटी पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित किए जाने वाले शिक्षकों का चयन करेगी। तीन शिक्षकों का पुरस्कार के लिए चयन सरकार स्वयं करेगी। मंगलवार को प्रारंभिक शिक्षा निदेशक रोहित जम्वाल ने सभी जिला उपनिदेशकों को इस बाबत निर्देश जारी कर दिए हैं। विभिन्न श्रेणियों के पात्र शिक्षकों को सरकार राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार देकर सम्मानित करेगी।
उच्च और प्रारंभिक शिक्षा से संबंधित पात्र शिक्षकों को 30 जुलाई तक जिला उपनिदेशकों के पास अपने आवेदन देने होंगे।
जिला कमेटियां प्रत्येक श्रेणी के पात्र शिक्षकों का चयन कर प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय स्तर पर गठित राज्य स्तरीय कमेटी को नामों की सूची भेजेगी।जिलों को 10 अगस्त तक सूची भेजने को कहा गया है। निर्धारित तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि अगर किसी शिक्षक के खिलाफ न्यायिक मामला, छानबीन लंबित पाई जाए तो जिला कमेटी अपने स्तर पर ही ऐसे आवेदनों को रद्द कर दे। यदि इसमें किसी भी प्रकार की कोई कमी पाई गई तो जिला कमेटी इसके लिए जिम्मेवार रहेगी।
राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए छह जुलाई तक मांगे ऑनलाइन आवेदन
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए भारत सरकार ने पात्र शिक्षकों से छह जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक शिक्षक केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की वेबसाइट पर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं |
Recent Comments