News portals सबकी खबर
सऊदी अरब में एक और हिमाचली की कोरोना से मौत हो गई है। जुबेल में बल्ह के प्लाही निवासी एक 55 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार प्लाही निवासी 50 वर्षीय वनिता देवी को सोमवार सुबह सऊदी अरब से उनके पति दीनानाथ के साथ पंजाब के रहने वाले एक व्यक्ति ने फोन कर इस दुखद घटना की सूचना दी, तो पूरा परिवार गमगीन हो गया। परिवार को यह भी सूचना मिली कि व्यक्ति के शव को वहीं दफ नाने पर विचार किया जा रहा है।
55 वर्षीय दीनानाथ की पत्नी वनीता से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि उनके पति सऊदी अरब के जुबेल में एक कंपनी जिसका नाम अजमेर बताया जाता है, मैं छह साल पहले टैंकर चालक का कार्य करने गए थे। तीन वर्ष पहले उनके पति तीन माह की छुट्टी लेकर घर आए थे। उसके बाद कभी घर नहीं आए। उन्होंने बताया कि उनका बेटा नीरज 21 वर्षीय आर्मी मैं तैनात है और बेटी प्रतीक्षा पढ़ाई कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि उनके पति की मौत 18 जून को हो गई है, लेकिन उन्हें जानकारी अब मिली है। सूचना मिलते ही उनका बेटा नीरज घर पहुंच गया है
और होम क्वारंटाइन है। वहीं इस बारे प्रशासन को अभी तक कोई सूचना नहीं है। बेटे नीरज ने बताया कि उसके पिता की बात आठ जून को मोबाइल पर हुई थी, जिसमें पिता ने उसे बताया था कि उन्हें कोरोना हो गया है और वह अस्पताल में उपचाराधीन है, लेकिन बात की जानकारी परिवार को नहीं बताई थी, लेकिन अब पिता के मौत की सूचना घर पहुंचते ही मिली है दीनानाथ की पत्नी बेटा व बेटी सहित अन्य परिवार वालों ने सरकार से आग्रह किया है कि दीनानाथ का अंतिम संस्कार वह हिंदू रीति रिवाज से अपने गांव में करना चाहते हैं, इसलिए सरकार उनके पति के शव को गांव-गांव पहुंचाने के लिए सऊदी अरब की सरकार से मध्यस्थता करे, जिसके लिए वह बुधवार को डीसी मंडी से भी मिलेंगे।
समैला के संक्रमित का 16 दिन बाद हुआ अंतिम संस्कार – सरकाघाट की ग्राम पंचायत समैला के सुरेश कुमार का अंतिम संस्कार 16 दिन बाद सऊदी अरब में हिंदू रीति-रिवाज के साथ कर दिया गया। इस मामले पर समाजसेवी चंद्र मोहन शर्मा ने काफी प्रयास किया था, जिसके बाद ही सुरेश कुमार का अंतिम संस्कार सउदी अरब में हो सका।
Recent Comments