News portals सबकी खबर
जून के अंतिम दिन प्रदेश के लिए राहत भरे साबित हो रहे हैं। पिछले दो दिनों में न केवल रिकवरी रेट में करीब 7 फीसदी का इजाफा हुआ है, बल्कि मामलों के दोगुने होने की अवधि भी 9 से 12 दिन पर पहुंच गई है। कोरोना से 9 मरीजों ने दम तोड़ा, जिससे मरने वालों की संख्या 178 पर पहुंच गई है। 69 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है। इनमें 53 की सांसें ऑक्सीजन के सहारे चल रही हैं, तो वेंटीलेटर पर 16 जिंदगी की लड़ाई लड़ रहे हैं। वहीं मंगलवार को 495 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 11520 पर पहुंच गया है। जबकि, 582 मरीज ठीक होकर घर लौटे, अब ठीक होने वालों की संख्या 6498 पर पहुंच गई है।
जबकि 10 दिन में एक्टिव केसों का आंकड़ा 4174 है। इसके साथ ही गुरुग्राम व फरीदाबाद में 3-3 तथा सोनीपत, रोहतक व जींद में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा। 17 जिलों में सबसे ज्यादा फरीदाबाद में 183, गुरुग्राम में 133, सोनीपत में 59, भिवानी में 53, नूंह में 19, अंबाला व झज्जर में 9-9, करनाल में 8, कुरुक्षेत्र व सिरसा में 4-4, हिसार, पानीपत व यमुनानगर में 3-3, जींद में 2 तथा रोहतक, फतेहाबाद व पंचकूला में 1-1 संक्रमित मिला। जबकि, ठीक होने वालों में सबसे ज्यादा फरीदाबाद में 176, रोहतक में 163, गुरुग्राव में 117, सोनीपत में 29, करनाल में 25, पलवल में 23, फतेहाबाद में 10, पानीपत में 9, पंचकूला में 8, अंबाला में 6, हिसार व नूंह में 5-5, झज्जर में 3, सिरसा में 2 तथा कुरुक्षेत्र में 1 मरीज शामिल है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 226951 पर पहुंच गया है, जिसमें 210998 की रिपोर्ट नेगेटिव आई। जबकि 4433 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 5.18 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 56.41 फीसद है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 12 दिन पर पहुंच गई है
Recent Comments