
पुलिस के लिए भी तफ्तीश में उलझन बनी है. क्योंकि छोटी बच्ची ने कमरे में छत में पंखें से चुन्नी से फंदा लगाया है. पुलिस हर पहलू की गहराई से जांच में जुटी हुई है. गौरतलब है कि बच्ची के फंदा लगाने क दौरान साथ वाले कमरे में उसके दो छोटे भाई बहन खेल रहे थे. बच्ची की मां नौ साल पहले मौत हो चुकी है और पिता सरकारी पद पर सेवारत हैं. एसपी अर्जित सेन ने कहा कि बच्ची ने अकेले कैसे यह सब किया है, इसकी पड़ताल की जा रही है. पुलिस पोस्टर्माटम की रिपोट का इंतजार कर रही है और उसके बाद ही ज्यादा जानकारी मिल पाएगी |

Recent Comments