News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह के आधा दर्जन के करीब गांवों में गत वर्षों की तरह इस बार भी विरोजा निकालने की अनुमति देने पर क्षेत्र में जागरूकता संबंधी गतिविधियां आयोजित करने वाली शारा आपत्ति जताई। संस्था के सचिव बीएन शर्मा ने इस बारे मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र की प्रति के साथ जारी बयान में कहा की, फॉरेस्ट रेंज संगड़ाह में हर बार बिरोजा निकालने के नाम पर निर्धारित नियमों की अवहेलना कर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया जाता है।
उन्होंने कहा कि, विरोजा ठेकेदार अथवा वन माफिया द्वारा हर साल अनुमति के नाम पर बिलो फिफ्त पेड़ों को छीलने के साथ साथ अन्य चीड़ के पेड़ों से भी ज्यादा तेजाब डालकर विरोजा निकाला जाता है, जिससे पेड़ सूख जाते हैं। बाद में अपनी गलतियां अथवा सूखे पेड़ छुपाने के लिए जंगल में आग लगा दी जाती है।
Recent Comments