Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 23, 2024

घर से ही ग्रेडिंग करकर किसानो को मंडियों में लाना होगा उत्पादन |

News portals सबकी खबर (सोलन )

हिमाचल के सोलन जिले में टमाटर, शिमला मिर्च सहित अन्य सब्जियों का सीजन शुरू हो गया है। किसान फसलों को लेकर मंडी में पहुंचाने लगे हैं। इधर, कोविड-19 के खतरे को देखते हुए मंडी समिति ने एक गाड़ी के साथ चालक सहित अन्य एक व्यक्ति को आने की अनुमति दी है। किसानों को अपने टमाटर, शिमला मिर्च सहित अन्य फसलों का ग्रेड घर से ही बनाकर लाना होगा।  कोरोना माहामारी के चलते सब्जी मंडी में सामाजिक दूरी बनी रहे, इसके लिए कम से कम लोगों को मंडी में प्रवेश दिया जाएगा। किसानों को घर से ही फसलों को ग्रेड कर भेजना होगा, इससे पहले किसान सब्जी मंडी में रात के समय अपने फसलों को लेकर आते थे, जिसके बाद यहां पर ग्रेडिंग की जाती थी और सुबह के समय संबंधित उत्पादों की कारोबारियों की ओर से बोली लगाई जाती थी, लेकिन अब ग्रेड का कार्य घर से ही करना होगा।

घर से ही उत्पादनों का ग्रेडिंग करें किसान -मंडी समिति सोलन के सचिव रविंद्र शर्मा ने बताया कि स्थानीय टमाटर और शिमला मिर्च की खेप मंडी में पहुंचने लग गई है, इसके चलते मंडी में अधिक भीड़ हो रही है।अब किसानों को अपने घर से फसलों को ग्रेड कर मंडी लाना होगा।
बाहर से आने वाले व्यापारी, मजदूर  बिना पास नहीं जा सकेंगे सब्जी मंडी सब्जी मंडी सोलन में बाहरी राज्यों से आने वाले व्यापारियों और मजदूरों की पहचान के लिए उन्हें पास जारी किए जाएंगे। प्रशासन के निर्देशों के बाद मंडी सचिव संबंधित लोगों को पास जारी करेंगे। मंडी में पहुंचे लोगों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को भी देगा। यहां पहुंचने के तीन दिन बाद संबंधित लोगों के सैंपल भी लिए जाएंगे।

सब्जी मंडी सोलन में टमाटर-शिमला मिर्च का कारोबार करने के लिए 150 कारोबारियों की सूची मंडी समिति को मिल गई है, इसके अतिरिक्त पल्लेदारी का कार्य करने के लिए परवाणू और सोलन मंडी में करीब 300 मजदूर भी पहुंच गए है। बाहरी राज्यों से आने वाले कोरोबारियों को तभी मंडी में प्रवेश होने दिया जाएगा, जब संबंधित कारोबारियों और मजदूर समिति की ओर जारी पास को दिखा सकेंगे। वहीं बाहर से आए मजदूरों की ठहराने की व्यवस्था भी कारोबारियों को ही करनी होगी। कम से कम संख्या में मंडी पहुंचे किसान -मंडी समिति सोलन के सचिव रविंद्र शर्मा ने बताया कि मंडी में कारोबार सहित मजदूरी का कार्य करने से पहले संबंधित लोगों को पास जारी किए जाएंगे। कोरोना के सैंपल भी लिए जाएंगे। यह निर्णय कोरोना से सुरक्षा को लेकर लिया गया है। उन्होंने स्थानीय किसानों से भी कम से कम संख्या में मंडी पहुंचने की अपील की है

Read Previous

अर्जुन अवार्डी अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज समरेश जंग के परिवार ने दी कोरोना को मात

Read Next

वन निगम में भरे जाएंगे 94 वन कर्मियों के पद ,गोविंद ठाकुर|

error: Content is protected !!