News portals सबकी खबर (सोलन )
हिमाचल के सोलन जिले में टमाटर, शिमला मिर्च सहित अन्य सब्जियों का सीजन शुरू हो गया है। किसान फसलों को लेकर मंडी में पहुंचाने लगे हैं। इधर, कोविड-19 के खतरे को देखते हुए मंडी समिति ने एक गाड़ी के साथ चालक सहित अन्य एक व्यक्ति को आने की अनुमति दी है। किसानों को अपने टमाटर, शिमला मिर्च सहित अन्य फसलों का ग्रेड घर से ही बनाकर लाना होगा। कोरोना माहामारी के चलते सब्जी मंडी में सामाजिक दूरी बनी रहे, इसके लिए कम से कम लोगों को मंडी में प्रवेश दिया जाएगा। किसानों को घर से ही फसलों को ग्रेड कर भेजना होगा, इससे पहले किसान सब्जी मंडी में रात के समय अपने फसलों को लेकर आते थे, जिसके बाद यहां पर ग्रेडिंग की जाती थी और सुबह के समय संबंधित उत्पादों की कारोबारियों की ओर से बोली लगाई जाती थी, लेकिन अब ग्रेड का कार्य घर से ही करना होगा।
घर से ही उत्पादनों का ग्रेडिंग करें किसान -मंडी समिति सोलन के सचिव रविंद्र शर्मा ने बताया कि स्थानीय टमाटर और शिमला मिर्च की खेप मंडी में पहुंचने लग गई है, इसके चलते मंडी में अधिक भीड़ हो रही है।अब किसानों को अपने घर से फसलों को ग्रेड कर मंडी लाना होगा।
बाहर से आने वाले व्यापारी, मजदूर बिना पास नहीं जा सकेंगे सब्जी मंडी सब्जी मंडी सोलन में बाहरी राज्यों से आने वाले व्यापारियों और मजदूरों की पहचान के लिए उन्हें पास जारी किए जाएंगे। प्रशासन के निर्देशों के बाद मंडी सचिव संबंधित लोगों को पास जारी करेंगे। मंडी में पहुंचे लोगों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को भी देगा। यहां पहुंचने के तीन दिन बाद संबंधित लोगों के सैंपल भी लिए जाएंगे।
सब्जी मंडी सोलन में टमाटर-शिमला मिर्च का कारोबार करने के लिए 150 कारोबारियों की सूची मंडी समिति को मिल गई है, इसके अतिरिक्त पल्लेदारी का कार्य करने के लिए परवाणू और सोलन मंडी में करीब 300 मजदूर भी पहुंच गए है। बाहरी राज्यों से आने वाले कोरोबारियों को तभी मंडी में प्रवेश होने दिया जाएगा, जब संबंधित कारोबारियों और मजदूर समिति की ओर जारी पास को दिखा सकेंगे। वहीं बाहर से आए मजदूरों की ठहराने की व्यवस्था भी कारोबारियों को ही करनी होगी। कम से कम संख्या में मंडी पहुंचे किसान -मंडी समिति सोलन के सचिव रविंद्र शर्मा ने बताया कि मंडी में कारोबार सहित मजदूरी का कार्य करने से पहले संबंधित लोगों को पास जारी किए जाएंगे। कोरोना के सैंपल भी लिए जाएंगे। यह निर्णय कोरोना से सुरक्षा को लेकर लिया गया है। उन्होंने स्थानीय किसानों से भी कम से कम संख्या में मंडी पहुंचने की अपील की है
Recent Comments