News portals सबकी खबर
हरियाणा में कोरोना संक्रमण के 490 नए मामले आने के बाद राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 12010 पहुंच गई है। वहीं इनमें से 188 लोगों की मौत हो चुकी है और 6920 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना की स्थिति को लेकर जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य में कोरोना संक्रमण पॉजिटिव दर 5.22 प्रतिशत, रिकवरी दर 56.12 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.52 प्रतिशत है। राज्य के सभी 22 जिले इस समय कोरोना की चपेट में हैं।
राज्य के गुरुग्राम जिले में कोरोना के अब तक सबसे ज्यादा मामले आए हैं। इसके अलावा फरीदाबाद, सोनीपत, रोहतक, अंबाला, पलवल और करनाल में जिलों में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। राज्य में अब तक 98841 कोरोना संदिग्धों को निगरानी में रखा गया, जिनमें से 56214 लोगों ने क्वारंटीन अवधि पूरी कर ली है तथा शेष 42627 निगरानी में हैं।
राज्य में अब तक 229308 कोरोना संदिग्धों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनमें से 212739 नेगेटिव तथा 14 इतालवी नागरिकों समेत 11718 पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें 7965 पुरुष, 3752 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर है। 4851 सैंपल की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। कुल 11718 पॉजिटिव मरीजों में से 6576 को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। इस तरह राज्य में कोरोना सक्रिय मामले अब 4964 हैं।
Recent Comments