News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा सही के अंतर्गत आने वाली पंचायत अमरकोट ग्राम पंचायत में बदहाल बेहड़ेवाला-तारुवाला संपर्क मार्ग की अब सूरत बदलेगी। मार्ग को पक्का और चौड़ा करने को करीब 30 लाख रुपये का बजट उपलब्ध हो चुका है। जल्द ही मार्ग पर कार्य शुरू हो जाएगा।
बता दे की काफी अरसे से अमरकोट ग्राम पंचायत के ग्रामीण बदहाल बेहड़ेवाला तारुवाला मार्ग की दशा सुधारने की मांग उठाते रहे हैं। ग्राम पंचायत प्रधान राकेश महरालू व अन्य प्रतिनिधियों ने पिछले साल दिसंबर माह में पैच वर्क कार्य कराकर मार्ग पर धूल फांक रहे आसपास के सैकड़ों परिवारों को राहत देने की कोशिश की थी। ग्रामीणों की मांग पर तत्कालीन अधिशासी अभियंता लोनिवि पांवटा ने ग्रामीणों को शीघ्र इस बाबत बजट मंजूरी को भेजने का आश्वासन दिया था।
इस बीच,न्यूज़ पोर्टल्स में पांवटा-तारुवाला व भगानी मार्ग को जोड़ने वाले इस बदहाल संपर्क मार्ग का मामला भी प्रमुखता से उठाता रहा है। अब, इस मार्ग की दशा सुधारने को 30 लाख रुपये का बजट मंजूर हो गया है। बरसात से पहले सॉलिंग वर्क पूरा करवाने की तैयारी है। उधर, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता गुलाब सिंह पुंडीर ने बेहड़ेवाला से तारुवाला संपर्क मार्ग के लिए 30 लाख बजट का प्रावधान हो जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही इस मार्ग की सॉलिंग का कार्य शुरू हो जाएगा। बरसात के बाद मार्ग की टारिंग का कार्य होगा।
Recent Comments