Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 28, 2024

हिमाचल में महंगी हो गई बिजली , जानिए कितने यूनिट खर्च करने पर मिलेगा झटका |

News portals सबकी खबर (शिमला ) 

हिमाचल में महंगी हो गई बिजली,   घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट से ज्यादा बिजली खपत पर आएगा बिल जायदा । इ फैसले के अनुसार 125 से 300 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं की सबसिडी प्रति यूनिट एक रुपए 90 पैसे से घटाकर सिर्फ 90 पैसे कर दी है। इससे अधिक यूनिट खर्च करने पर एक रुपए पांच पैसे के स्थान पर मात्र 60 पैसे सबसिडी मिलेगी। इस फैसले से हिमाचल सरकार को उपभोक्ताओं को दी जाने वाली 110 करोड़ की सबसिडी की बचत होगी। बताते चलें कि राज्य में 20 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को सरकार 450 करोड़ की सबसिडी प्रदान कर रही है।

इसमें 125 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले 11 लाख उपभोक्ता है। इन्हें दो रुपए 40 पैसे प्रति यूनिट सबसिडी दी जा रही है। इस श्रेणी के उपभोक्ताओं से किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की गई है और इन्हें 76 करोड़ की सबसिडी यथावत जारी रहेगी। सभी उपभोक्ताओं को प्रदान किए जाने वाले उपदान के युक्तिकरण के लिए सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि ऐसे उपभोक्ता जो बिजली की कम खपत करते हैं, उनके मासिक बिलों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। ऐसे लगभग चार लाख उपभोक्ता जो 125 से 200 यूनिट प्रतिमाह बिजली की खपत करते हैं, उनके मासिक बिल 40 से 113 रुपए तक बढ़ेंगे।

शेष उपभोक्ताओं को बिजली की खपत के अनुसार ही मासिक बिलों का भुगतान करना होगा। यहां यह बताना आवश्यक है कि पंजाब और उत्तराखंड में 125 से 300 यूनिट प्रतिमाह बिजली की खपत करने वाले उपभोक्ता 6.59 रुपए तथा 3.27 रुपए प्रति यूनिट दर से भुगतान करते हैं, जबकि हिमाचल प्रदेश में यह दर 2.62 रुपए है। 300 यूनिट प्रतिमाह से अधिक बिजली की खपत कर रहे पंजाब, उत्तराखंड, हरियाणा और दिल्ली के उपभोक्ता औसतन क्रमशः 7.06 रुपए, 5.90 रुपए, 5.72 रुपए तथा 6.50 रुपए प्रति यूनिट की दर से भुगतान करते हैं, जबकि हिमाचल प्रदेश में यह दर केवल 3.93 रुपए प्रति यूनिट है।

युक्तिकरण के बाद भी प्रदेश में पड़ोसी राज्यों की तुलना में वसूली जाने वाली बिजली की दरें कम है, यह औसतन 3.36 प्रति यूनिट हैं। यह कदम यह सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है, ताकि अनुदान का सापेक्ष लाभ कम विद्युत खपत करने वाले अधिक उपभोक्ताओं को मिल सके तथा अन्य उपभोक्ताओं को विद्युत का उचित उपयोग करना चाहिए। इस कदम से सरकार की वार्षिक सौ करोड़ रुपए की बचत होगी, जिसका बेहतर उपयोग लोगों के कल्याण के लिए किया जा सके

Read Previous

जहां हुए बलिदान मुखर्जी पर भाजपा ने की चर्चा

Read Next

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने गठित की मंडल कार्यकारिणी

error: Content is protected !!