News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में मौजूद कोविड-19 सैंपलिंग बूथ पर शुक्रवार को होम क्वारेंटीन किए गए सभी लोगों के सैंपल लिए गए। इससे पहले संगड़ाह स्वास्थय खंड में 152 लोगों के कोरोनावायरस संबंधी सैंपल लिए गए तथा स्वास्थ्य विभाग के अनुसार उक्त सभी लोग नेगेटिव पाए गए। पुराने एसडीएम कार्यालय में मौजूद उक्त बूथ पर शुक्रवार को कुल 17 लोगों के सेंपल लिए गए तथा बाहरी राज्यों से आए इन लोगों को होम क्वेरेंटीन किया गया था।
इससे पहले यहां संस्थागत व होम क्वारेंटाइन किए गए लोगों के अलावा स्वास्थय व पुलिस विभाग के कर्मचारियों, ज्यादा लोगों के संपर्क में आने वाले दुकानदारों, नेपाली मजदूरों, स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों तथा पत्रकारों द्वारा भी कोविड-19 टेस्ट करवाए जा चुके हैं। शुक्रवार को डॉ हिमांशु, डॉ निशा, कुशल, हितेंद्र व हिरदाराम आदि स्वास्थय कर्मियों द्वारा उक्त सैंपल लिए गए। सर्विलांस टीम सदस्य डॉ निशा ने बताया कि, उक्त सैंपल मेडिकल कॉलेज अस्पताल नाहन भेज दिए गए हैं।
Recent Comments