News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
पांवटा में कोरोना संक्रमित निकले दंपती के संपर्क में आए 12 लोगों के सैंपल लिए गए। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने संपर्क में आने वालों की सूची तैयार कर ली है जिसमें पड़ोसी, दुकानदार, दूध, फल-सब्जी विक्रेताओं के सैंपल लेकर लैब में जांच को भेजे हैं। बद्रीपुर में संक्रमित दंपती के घर और आसपास क्षेत्रों को सैनिटाइज करवा दिया गया है।
बता दें कि पांवटा के बद्रीपुर निवासी दंपती ने यमुनानगर से पांवटा का पास बनवाया था। पांवटा नगर परिषद क्षेत्र के बद्रीपुर निवासी दंपती पुरुष (30) व महिला ( 28) को होम क्वारंटीन पर रखा गया था। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने दंपती का टेस्ट लेकर लैब को जांच के लिए भेजा। लैब से दंपती की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है।
रिपोर्ट मिलने पर बीएमओ राजपुर डॉ. देयोल की टीम ने वीरवार देर रात को ही 108 एंबुलेंस से संक्रमित दंपती को त्रिलोकपुर कोविड-19 केअर सेंटर में शिफ्ट करवा दिया है। 16 जून से 24 जून तक दंपति के संपर्क में आए एक दर्जन लोगों की सूची तैयार कर ली गई जिसमें पड़ोसी, दुकानदार, दूध व फल-सब्जी विक्रेताओं के शुक्रवार को सैंपल ले लिए हैं। इसके सैंपल जांच को लैब भेज दिए गए हैं। उधर, बीएमओ राजपुर डॉ. अजय देओल ने पुष्टि की है।
Recent Comments