News portals-सबकी खबर (सोलन )
हिमाचल प्रदेश के जिल सोलन के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र कंडाघाट में रविवार को एक मकान के निर्माण कार्य के दौरान पुराने अस्पताल का सेप्टिक टैंक गिर जाने से उसके मलबे में दब जाने से दो मजदूरों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये सेप्टिक टैंक पिछले काफी सालों से रिसाव कर रहा था और रविवार को अचानक गिर गया। इसके चलते घर के निर्माण कार्य में लगे पांच मजदूरों में से दो इसके मलबे की चपेट में आ गए। एक मजदूर को तो तुरंत ही रेस्क्यू कर बाहर निकाल दिया था, लेकिन उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
दूसरे मजदूर को डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम द्वारा बाहर निकाला गया, लेकिन उसे भी नहीं बचाया जा सका। स्थानीय लोगों ने यह रेस्क्यू अभियान एसडीएम कंडाघाट डा. संजीव धीमान व डीएसपी हेड क्वार्टर सोलन योगेश दत्त जोशी की देख-रेख में किया। मौके पर तहसीलदार कंडाघाट ओपी मेहता भी मौजूद रहे। मरने वालों में एक की शिनाख्त गोरख सिंह के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 53 साल बताई जा रही है, जबकि दूसरे मजूदर की शिनाख्त गगन के रूप में हुई है, वह लगभग 42 साल का था। इनके साथ तीन और मजदूर भीनींव के कार्य में लगे हुए थे। जैसे ही सेप्टिक टैंक नीचे गिरा, उस के साथ आसपास का मलबा भी नीचे कार्य कर रहे मजदूरों पर जा गिरा। बाकी तीन मजदूर मौके से भाग खड़े हुए। यदि वह मौके से नहीं भागते तो ये तीनों भी इस मलबे की चपेट में आ सकते थे।
उधर, एसडीएम डा. संजीव धीमान ने बताया कि स्थानीय प्रशासन ने मौके पर ही प्रभावित परिजनों को दस-दस हजार की फौरी राहत दी है। डीएसपी हेड क्वार्टर सोलन योगेश दत्त जोशी ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सोलन अस्पताल भेज दिया है। यह हादसा कैसे हुआ है, उसकी जांच की जा रही है।
Recent Comments