News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में स्थित कोविड-19 सैंपलिंग बूथ पर बुधवार को 31 पुलिसकर्मियों के सैंपल लिए गए, जिनमें आधा दर्जन होमगार्ड के जवान भी शामिल है। थाने में कार्यरत पांच अन्य पुलिसकर्मियों के सैंपल पहले जा चुके हैं, जबकि दो विभागीय कार्य से बाहर तथा अन्य दो छुट्टी पर बताए गए। सर्विलांस टीम सदस्य डॉ निशा के अनुसार इसके अलावा बुधवार को खेगुआ नामक स्थान पर काम कर रहे 11 प्रवासी मजदूरों के भी कोरोनावायरस संबंधी जांच की जानी थी, मगर उक्त लोग आज इनकार कर गए अथवा नहीं पहुंचे। इसके अलावा तीन होम क्वारेंटीन लोगों के सैंपल भी लिए गए।
एसडीएम संगड़ाह के अनुसार क्षेत्र में इससे पूर्व मंगलवार तक 316 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जो नेगेटिव पाए गए। करीब एक लाख की आबादी वाले स्वास्थ्य खंड संगड़ाह की 41 पंचायतों में अब तक एक भी होना अथवा कोविड-19 मरीज नहीं पाया गया, जबकि जिला सिरमौर के अन्य सभी विधानसभा क्षेत्रों में कोविड-19 पॉजिटिव लोग आ चुके हैं। क्षेत्र के स्वास्थ्य कर्मी भी उक्त महामारी से लड़ने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं तथा उपमंडल के नौहराधार व हरिपुरधार में कोविड सैंपलिंग बूथ न होने पर भी सैंपल लिए जा रहे हैं। क्षेत्र को इस वैश्विक महामारी के संक्रमण से बचाने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार एहतियात बरत रहे हैं।
Recent Comments