News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव चौरास की 22 वर्षीय मनीषा माया नगरी मुंबई में अपने हुनर का लोहा बखूबी मनवा रही है। वर्ष 1998 में मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मी मनीषा सिंह चौहान ने स्टार प्लस के टीवी सीरियल इश्कबाज के बाद अब फिल्म “कांड” में अपने टेलेंट से सिरमौर का ही नही बल्कि हिमाचल का भी नाम रोशन किया है। नौहराधार से अपनी स्कूल से जमा दो करने के बाद मनीषा ने नोएडा से जर्नलिज्म एंड मॉस कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन की। बॉलीबुड में कदम रखने से पहले मनीषा इंडिया टीवी, न्यूज़ 24 तथा ज़ी न्यूज़ जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में भी काम कर चुकी है।
वर्ष 2017 में अपने परिवार के सहयोग से मनीषा ने माया नगरी मुंबई का रुख किया। मनीषा ने छोटे पर्दे पर आख़िरी शो स्टार प्लस का प्रसिद्ध टीवी सीरियल “इश्कबाज” किया था। हाल ही में मनीषा को प्रेम सन्देश द्वारा लिखित व निर्देशित एक मूवी “कांड” में प्रमुख किरदार के रूप में अभिनय का मौका मिला है। यह फिल्म मुंबई में रहने वाली एक ईशा नाम की लड़की की सच्ची कहानी पर आधारित है, जो अपने भाइयों की तलाश में बिहार जाती है। मनीषा ने बताया कि, यह फिल्म पूरी तरह से रोमांच और सस्पेंस से भरी हुई है। इसमें फायर लगा दे नामक आइटम सांग के अलावा रांझणा नामक रोमांटिक गीत भी है।
Recent Comments